प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल बोधगया का दौरा करेंगे।
दौरे के क्रम में प्रधानमंत्री महबोधि मंदिर जाने के साथ-साथ पवित्र बोधि वृक्ष को भी देखेंगे। श्री मोदी ‘’चेतिया करिका : तीर्थयात्रा और सत्य की खोज’’ विषय पर एक प्रदर्शनी का भी शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री का बोधगया का यह दौरा ‘’संघर्ष निषेध और पर्यावरण चेतना पर वैश्विक हिन्दू-बौद्ध पहल’’ नामक तीन-दिवसीय सम्वाद के साथ हो रहा है, जिसके दौरान इस आयोजन के प्रतिनिधि बोधगया में उपस्थित रहेंगे।