""We are one team. Let us bring openness in Governance, come closer and work together.""
""Come up with innovative ideas and suggestions.""
""हम एक टीम हैं। आइए सरकार में खुलापन लाएं, साथ आएं और साथ मिलकर काम करें।""
""इनोवेटिव विचारों और सुझावों के साथ आइए।""

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज केंद्र सरकार के सचिवों से आह्वान किया कि वो नई सरकार के पहले पांच महीनों में तैयार हुए आवेग और सकारात्मक माहौल के आधार पर साथ मिलकर और निर्णायक ढंग से काम करें।


अपने आवास पर सचिवों का साथ एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, "हम एक टीम हैं। आइए प्रशासन में खुलापन लाएं, साथ आएं और साथ मिलकर काम करें।"

684 1
प्रधानमंत्री ने कहा, "अच्छी बातें होने लगी हैं।" उन्होंने सचिवों को आगामी संघीय बजट के लिए नए विचारों और प्रस्तावों के साथ आने के लिए कहा। उन्होंने सभी सरकारी विभागों से कहा कि वो बजट संबंधी प्रक्रियाओं को तीन महीने पहले पूरा करें, ताकि 31 अप्रैल को जैसे ही नया वित्तीय वर्ष शुरू हो, नए बजट के प्रावधानों के अनुसार तत्काल काम शुरू किया जा सके। उन्होंनें सरकार द्वारा आउटपुट की जगह आउटकम पर जोर देने के लिए भी कहा।
स्वच्छता अभियान का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए उन्हें मिल रहे फीडबैक के आधार पर लोगों के व्यवहार में बदलाव आने लगा है, और ये पूरा अभियान आम लोगों द्वारा संचालित है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सफाई संसाधन नहीं, बल्कि आदत से संबंधित है।

प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि सभी सचिव अपनी पहली पोस्टिंग के स्थान पर दो दिन के लिए जाएं, इससे उन्हें नीति निर्माण के लिए नया नजरिया मिलेगा।

श्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से कहा कि वे मायगव प्लेटफार्म पर आने वाले विचारों और सुझावों को पढ़ें। उन्होंने कहा कि जो लोग अच्छे सुझाव दे रहे हैं, उनकी पहचान होनी चाहिए, और इस तरह टीम का निर्माण किया जा सकता है।

 

684 2
उन्होंने आश्वासन दिया कि कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होगा और सचिवों से निडर होकर देश के हित में काम करने के लिए कहा। इस दौरान सचिवों ने विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपने विचारों को रखा।
उन्होंने पिछले पांच महीनों के दौरान उनके द्वारा शुरू की गई पहल के बारे में बताया, और सुझाव दिया कि निकट भविष्य में और क्या किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राष्ट्र के लिए काम करने की एक नई दिशा मिली है।

ये प्रधानमंत्री की सचिवों के साथ ऐसी दूसरी भेंट थी। पहली भेंट इस साल चार जून को हुई थी। इस बातचीत के दौरान 80 से अधिक सचिव स्तर के अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव और अतिरिक्त प्रधान सचिव के अलावा केंद्रीय मंत्री श्री राजनाथ सिंह, श्री अरुण जेटली और श्री वैंकेय्या नायडू भी उपस्थित थे।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s Biz Activity Surges To 3-month High In Nov: Report

Media Coverage

India’s Biz Activity Surges To 3-month High In Nov: Report
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री 24 नवंबर को 'ओडिशा पर्व 2024' में हिस्सा लेंगे
November 24, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24 नवंबर को शाम करीब 5:30 बजे नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 'ओडिशा पर्व 2024' कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर वह उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

ओडिशा पर्व नई दिल्ली में ओडिया समाज फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक प्रमुख कार्यक्रम है। इसके माध्यम से, वह ओडिया विरासत के संरक्षण और प्रचार की दिशा में बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने में लगे हुए हैं। परंपरा को जारी रखते हुए इस वर्ष ओडिशा पर्व का आयोजन 22 से 24 नवंबर तक किया जा रहा है। यह ओडिशा की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करते हुए रंग-बिरंगे सांस्कृतिक रूपों को प्रदर्शित करेगा और राज्य के जीवंत सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक लोकाचार को प्रदर्शित करेगा। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख पेशेवरों एवं जाने-माने विशेषज्ञों के नेतृत्व में एक राष्ट्रीय सेमिनार या सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।