प्रधानमंत्री मोदी सिविल सेवा दिवस पर सिविल सेवकों को पुरस्कार प्रदान करेंगे
#CivilServicesDay: सरकार के प्राथमिकता वाले चार कार्यक्रमों के तहत 10 जिलों को सम्मानित किया जाएगा
#CivilServicesDay: केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों को उनके असाधारण और अभिनव कार्यों के लिए पुरस्कृत किया जाएगा

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग 21 अप्रैल 2016 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 10वां सिविल सेवा दिवस समारोह आयोजित कर रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेटडीवाई), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), स्वच्छ विद्यालय तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना जैसे सरकार के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को लागू करने के लिए सरकारी अधिकारियों को पुरस्‍कार देंगे। पहली बार प्राथमिकता वाले कार्यक्रम को लागू करने में उत्‍कृष्‍टता की एक नए श्रेणी बनाई गई है और इसके लिए लोक प्रशासन में उत्‍कृ‍ष्‍ट कार्य के लिए पुरस्‍कार प्रदान किये जाएंगे। प्राथमिकता वाले चार कार्यक्रमों के अंतर्गत इस वर्ष कुल दस जिलों को प्रधानमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। ये पुरस्‍कार तीन ग्रुपों में दिए जाएंगे।

पहले ग्रुप में 8 पूर्वोत्‍तर राज्‍य तथा तीन पर्वतीय राज्‍य उत्‍तराखंड, हिमाचल प्रदेश, तथा जम्‍मू और कश्‍मीर को रखा गया है। शेष 18 राज्‍य दूसरे ग्रुप में होंगे। तीसरे ग्रुप में सात केंद्र शासित क्षेत्र होंगे। चार प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों के अंतर्गत पहले और दूसरे ग्रुप को 8 पुरस्‍कार दिए जाएंगे। लेकिन 7 केंद्र शासित प्रदेश वाले ग्रुप सी के लिए दो कार्यक्रमों – स्‍वच्‍छ भारत मिशन (ग्रामीण) तथा मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड के लिए कोई पुरस्‍कार नहीं दिया जाएगा। प्रशासनिक सुधार तथा लोक शिकायत विभाग ने पुरस्कारों के लिए व्‍यापक विश्‍लेषण और मूल्‍यांकन किया है। इसमें प्रत्‍येक चरण में प्राथमिकता वाले चार कार्यक्रमों से संबंधित मंत्रालयों को शामिल किया गया। मंत्रालयों ने प्राथमिकता वाले सभी चार कार्यक्रमों – प्रधानमंत्री जन धन योनजा (पीएमजेडीवाई-20), स्‍वच्‍छ विद्यालय-20, स्‍वच्‍छ भारत मिशन (ग्रामीण) -17 तथा मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड-17 में 74 शीर्ष जिलों की सूची प्रस्‍तुत की। इसके बाद प्रत्‍येक जिला अधिकारी का प्रजेंटेशन हुआ। प्रशासनिक सुधार तथा लोक शिकायत विभाग ने नागरिकों द्वारा व्‍यक्‍त की गई राय का विश्‍लेषण करने के लिए विशेषज्ञ एजेंसी भारतीय गुणवत्‍ता परिषद (क्‍यूसीआई) की सेवा ली। बीएसएनएल के माध्‍यम से एक कॉल सेंटर बनाया गया और प्राथमिकता वाले चार कार्यक्रमों के बारे में तीन लाख से अधिक लोगों का सर्वेकिया गया। लोगों से मिली राय का विश्‍लेषण किया गया और इसे मूल्‍यांकन प्रक्रिया में शामिल किया गया। मार्च 9-12, 2016 के दौरान 38 चयनित जिलों में निदेशक/ उपनिदेशक स्‍तर के अधिकारियों को फील्‍ड स्‍टडी के लिए भेजा गया। इन दलों ने विभिन्‍न हितधारकों के साथ बहु-स्‍तरीय बातचीत की। लोगों से बातचीत करने से जिला अधिकारियों के प्रजेंटेशन में किए गए दावों की पुष्टि करने में मदद मिली। प्रशासनिक सुधार तथा लोक शिकायत विभाग के सचिव श्री देवेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति ने कैबिनेट सचिव श्री प्रदीप कुमार सिन्हा के नेतृत्व में अधिकार सम्पन्न समिति को 24 जिलों के नामों की सिफारिश की। समिति ने प्रधानमंत्री को अंतिम सिफारिश भेजी।

पिछले वर्ष की तरह ही सिविल सेवा दिवस समारोह दो दिनों तक भव्य तरीके से मनाया जाएगा। 20 अप्रैल, 2016 को उद्घाटन समारोह में रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु मुख्य अतिथि होंगे। समारोह की अध्यक्षता पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह करेंगे। उद्घाटन सत्र के बाद प्राथमिकता वाले चार क्षेत्रों में पिछले वर्ष प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को दोहराने के बारे में आठ पैनल संवाद होगा। इन सत्रों की अध्यक्षता केन्द्रीय मंत्रियों/प्रख्यात लोगों द्वारा की जाएगी।

सिविल सेवा दिवस प्रत्येक वर्ष 21 अप्रैल को मनाया जाता है। इस दिन सरकारी अधिकारी लोगों के प्रति और लोकसेवा के प्रति अपने को फिर से समर्पित करते हैं। 21 अप्रैल को ही 1947 में नई दिल्ली के मेटकॉफ हाउस में अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा प्रशिक्षण स्कूल में प्रशासनिक सेवा के पहले बैच के प्रोबेशनरों को लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने संबोधित किया था। इस दिन लोक प्रशासन में उत्कृष्ठता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार दिया जाता है। सिविल सेवा दिवस का आयोजन पहली बार 2006 में किया गया था। तब से प्रत्येक वर्ष प्रशासनिक सुधार तथा लोक शिकायत विभाग यह समारोह आयोजित करता आ रहा है। लोक प्रशासन में उत्कृष्ठता के लिए दिये जाने वाले ये पुरस्कार नागरिकों के कल्याण के लिए केन्द्र तथा राज्य सरकारों के अधिकारियों के असाधारण तथा नवाचारी कार्यों को विशेष पहचान देने के लिए दिये जाते हैं।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s Biz Activity Surges To 3-month High In Nov: Report

Media Coverage

India’s Biz Activity Surges To 3-month High In Nov: Report
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री 24 नवंबर को 'ओडिशा पर्व 2024' में हिस्सा लेंगे
November 24, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24 नवंबर को शाम करीब 5:30 बजे नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 'ओडिशा पर्व 2024' कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर वह उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

ओडिशा पर्व नई दिल्ली में ओडिया समाज फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक प्रमुख कार्यक्रम है। इसके माध्यम से, वह ओडिया विरासत के संरक्षण और प्रचार की दिशा में बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने में लगे हुए हैं। परंपरा को जारी रखते हुए इस वर्ष ओडिशा पर्व का आयोजन 22 से 24 नवंबर तक किया जा रहा है। यह ओडिशा की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करते हुए रंग-बिरंगे सांस्कृतिक रूपों को प्रदर्शित करेगा और राज्य के जीवंत सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक लोकाचार को प्रदर्शित करेगा। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख पेशेवरों एवं जाने-माने विशेषज्ञों के नेतृत्व में एक राष्ट्रीय सेमिनार या सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।