सरकार की डिजिटल भारत की पहल पर लोगों के उत्साह और विचारों से प्रेरित होकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तकनीक के प्रति उत्साह रखने वालों के साथ डिजिटल वार्ता करेंगे जिसमें वे डिजिटल भारत की पहल के बारे में बात करेंगे। प्रधानमंत्री ने सभी से #DigitalDialogue का उपयोग कर डिजिटल इंडिया पर अपने विचार और सुझाव साझा करने को कहा है जिसके बाद वे रविवार 5 जुलाई 2015 को कुछ प्रश्नों का जवाब देंगे।
आप #DigitalDialogue का उपयोग करते हुए फेसबुक, ट्विटर और लिंक्डइन जैसे मंचों पर अपने प्रश्न साझा कर सकते हैं।
1 जुलाई 2015 को सरकार ने डिजिटल भारत की पहल शुरू की और इसी के साथ डिजिटल भारत सप्ताह का शुभारंभ हुआ। अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने प्रौद्योगिकी के महत्व और शासन को सुलभ, लाभप्रद एवं प्रभावी बनाने में इसकी भूमिका के बारे में विस्तार से बात की थी। उन्होंने भारत में गुणवत्तापूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने की बात भी कही जिसकी मांग पूरे विश्वभर में है। इस अवसर पर उद्योग जगत के शीर्ष अधिकारी भी उपस्थित थे जिन्होंने डिजिटल भारत की पहल का समर्थन किया और बड़े स्तर पर इसमें निवेश करने का वचन दिया।