प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज शाम लगभग 6:30 बजे कनाडा में होने वाले इन्वेस्ट इंडिया सम्मेलन में मुख्य भाषण देंगे।
इस मंच का उद्देश्य कनाडा के व्यापारिक समुदाय को भारत में निवेश करने के अवसरों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना और भारत का एक निवेश गंतव्य के रूप में प्रदर्शन करना है। इस सम्मेलन में बैंक और बीमा कंपनियों, निवेश निधियों, नागर विमानन, इलेक्ट्रॉनिक्स और विनिर्माण क्षेत्र की कंपनियों, सलाहकार फर्मों और विश्वविद्यालय आदि के प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है।