प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने यमन से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए पाकिस्तान द्वारा दी गई सहायता के लिए वहां के प्रधानमंत्री श्री नवाज शरीफ को धन्यवाद दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ''मैं अपने 11 नागरिकों का स्वागत करता हूं जो पाकिस्तान की सहायता से यमन से लौटे हैं। आपके द्वारा दिखाई गई मानवीयता के लिए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को धन्यवाद।''
मानवता की सेवा कोई सरहद नहीं जानती, हमें खुशी है कि हमने यमन से लोगों को सुरक्षित निकालने में अनेक देशों की सहायता की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने जिन देशों की सहायता की उनमें हमारे पड़ोसी बंगलादेश, मालदीव, म्यामार, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं।
The help India extended included help to our neighbours Bangladesh, Maldives, Myanmar, Nepal, Pakistan & Sri Lanka.— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2015
Service to humanity knows no borders. Glad we helped many countries in evacuation from Yemen.— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2015
I welcome our 11 citizens who've returned from Yemen with assistance from Pakistan. Thank you PM Nawaz Sharif for your humanitarian gesture.— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2015