प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में भारत-बांग्लादेश भूमि सीमा विधेयक के पारित होने पर नेताओं का आभार व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “संसद द्वारा संवैधानिक संशोधन के पारित होने के बाद भारत-बांग्लादेश संबंधों में आज एक ऐतिहासिक उपलब्धि मिली है।
संशोधन के पारित होने के बाद बांग्लादेश के साथ भूमि सीमा का स्थायी समाधान और लंबे समय से लंबित सीमा संबंधी मुद्दों का समाधान निकला है।
इससे एक स्थिर और शांतिपूर्ण सीमा, सीमा के बेहतर प्रबंधन और समन्वय में मदद मिलेगी और साथ ही सुरक्षा को भी बेहतर करने में मदद मिलेगी।
मैं असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल राज्यों को और सभी राजनीतिक दलों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूँ।
यह हमारे पड़ोसियों के साथ रचनात्मक संबंधों का निर्माण करने में देश की सामूहिक इच्छा को दर्शाता है।
मैंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की और इस ऐतिहासिक अवसर पर बांग्लादेश के लोगों को बधाई दी।
मैं हमारे राजग के सहयोगी दलों का भी उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त करना चाहता हूँ जिनका भारत-बांग्लादेश भूमि सीमा विधेयक के पारित होने में महत्वपूर्ण योगदान है।
मैंने सोनिया जी, खड़गे जी, जयललिता जी, करुणानिधि जी, येचुरी जी, मायावती जी, मुलायम सिंह जी, नवीन बाबू और शरद यादव जी से बात की है।
मैंने विधेयक के पास होने के इस ऐतिहासिक यात्रा में सहयोग देने के लिए इन नेताओं को धन्यवाद दिया है। इस विधेयक के पारित होने से बांग्लादेश के साथ हमारे संबंधों में एक नया अध्याय जुड़ेगा।”
Today a historic milestone has been reached in India-Bangladesh relations after the passing of the Constitutional Amendment by Parliament.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 7, 2015
The Amendment passed ensures a permanent settlement of land boundary with Bangladesh & resolution of long-pending boundary issues.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 7, 2015
This would contribute to a stable &peaceful boundary, better management & coordination of the border &will lead to enhanced security as well
— Narendra Modi (@narendramodi) May 7, 2015
My thanks to all the political parties for their cooperation, as also to the states of Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura & West Bengal.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 7, 2015
This reflects the collective will of the nation to build constructive relations with our neighbours.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 7, 2015
Spoke to Bangladesh PM Sheikh Hasina and conveyed my greetings to the people of Bangladesh on this landmark occasion.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 7, 2015
I want to convey my gratitude to our NDA allies for the support & co-operation that led to passage of India-Bangladesh Land Boundary Bill.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 7, 2015
Spoke to Sonia ji, Kharge ji, Jayalalithaa ji, Karunanidhi ji, Yechury ji, Mayawati ji, Mulayam Singh ji, Naveen Babu & Sharad Yadav ji.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 7, 2015
I thanked these leaders for their support in the historic passage of the Bill that will mark a fresh chapter in our ties with Bangladesh.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 7, 2015