प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कल आए भूकंप से उपजी स्थिति की समीक्षा के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री श्री सुशील कोइराला से बातचीत की है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा, ''प्रधानमंत्री सुशील कोइराला और मैंने टेलीफोन पर बातचीत की थी। हमने कल आए भूकंप से उपजी स्थिति की समीक्षा की।
मैंने भूकंप के मद्देनजर प्रधानमंत्री कोइराला को अपनी तरफ से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।''
PM Sushil Koirala & I had a telephonic conversation. We reviewed the situation arising due to yesterday's tremors.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2015
I assured PM Koirala of all possible co-operation from our side in the wake of the earthquake.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2015