प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने श्रमिक दिवस के अपने संदेश में भारत की प्रगति में बड़ी भूमिका निभाने वाले असंख्य श्रमिकों के दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत को सलाम किया है।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा - ‘आज श्रमिक दिवस पर हम भारत के असंख्य श्रमिकों के दृढ़ निश्चय को सलाम करते हैं, जो भारत की प्रगति में बड़ी भूमिका निभाते हैं। श्रमेव जयते।’
Today, on Labour Day we salute the determination & hardwork of countless workers who play a big role in India's progress. Shrameva Jayate!
— Narendra Modi (@narendramodi) May 1, 2017