प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले में अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीदों को नमन किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम 2001 में आज ही के दिन लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा करते हुए जान कुर्बान करने वाले शहीदों को नमन करते हैं। उनका बलिदान हमारी स्मृति में अंकित है। प्रधानमंत्री ने ट्वीटर पर अपने संदेश में संसद के हमले के शहीदों का स्मरण किया।
We salute martyrs who lost their lives protecting the Temple of our Democracy on this day in 2001. Their sacrifices are etched in our memory
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2014