प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्रमिक दिवस के अवसर पर लाखों श्रमिकों के परिश्रम, दृढ़ निश्चय और निष्ठा का अभिवादन किया है।
अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि श्रमिक दिवस के अवसर पर हम देश के निर्माण में बहुमूल्य भूमिका निभाने वाले लाखों श्रमिकों के परिश्रम,दृढ़ निश्चय और निष्ठा का अभिवादन करते हैं।
On Labour Day we salute the hardwork, determination & dedication of millions of Shramiks who have an invaluable role in the making of India.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 1, 2016