प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 4 जून 2016 से 8 जून 2016 तक अफगानिस्तान, कतर, स्विट्जरलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका और मैक्सिको की यात्रा पर जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने फेसबुक पर अपनी कई पोस्टों में कहा :
"मैं कल से शुरू होने वाली अपनी अफगानिस्तान यात्रा को लेकर बहुत उत्सुक हूं। कल मैं और राष्ट्रपति अशरफ गनी हेरात में अफगानिस्तान-भारत मैत्री बांध का उद्घाटन करेंगे। यह बांध हमारी मैत्री का प्रतीक है और हमारा उम्मीदों को आगे बढ़ाने के अलावा घरों को रोशन करेगा, हेरात के उपजाऊ खेतों को हरा-भरा करेगा और इस क्षेत्र के लोगों के लिए समृद्धि लाएगा।
मैं अपने दोस्त राष्ट्रपति अशरफ गनी से मिलने और आने वाले समय में द्विपक्षीय सहयोग के लिए क्षेत्रीय स्थिति और एजेंडा तय करने के बारे में विचारों के आदान-प्रदान के लिए उत्सुक हूं।
मैं 4 और 5 जून को महामहिम अमीर ऑफ कतर के निमंत्रण पर कतर का दौरा करूंगा।
मैं महामहिम शेख तमीम से मुलाकात के लिए भी उत्सुक हूं, जिनकी पिछले साल की गई भारत की ऐतिहासिक यात्रा ने हमारे संबंधों को नए आयाम दिए हैं।
मुझे फादर अमीर से मिलने का भी सम्मान हासिल होगा, जिन्होंने वयक्तिगत रूप से पिछले दो दशकों से हमारे संबंधों का मार्गदर्शन किया है।
यह यात्रा हमारी मित्रता के ऐतिहासिक बंधन में प्रगाढ़ता लाएगी जिसकी जड़ें लोगों के आपसी संपर्कों, ऊर्जा, व्यापार और निवेश भागीदारी में निहित हैं।
मैं श्रमिक शिविर में भारतीय कामगारों से और कुछ सदस्यों से भी बातचीत करूंगा, वहां 6 लाख से ज्यादा भारतीय अपने पसीने और मेहनत से हमारे आपसी संबंधों को पाल-पोस रहे हैं। व्यापार और निवेश सहयोग की पूरी क्षमताओं को इस्तेमाल करने के लिए मैं वहां कतर के व्यापार जगत के दिग्गजों से भी बातचीत करूंगा।
यूरोप में हमारे प्रमुख भागीदार स्विट्जरलैंड में द्विपक्षीय यात्रा पर मैं 5 जून की शाम को जिनेवा पहुंच जाऊंगा। हमारे द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग को प्रगाढ़ बनाने के लिए मैं राष्ट्रपति श्नाइडर-एम्मान के साथ भी बातचीत करूंगा।
जिनेवा में, मैं प्रमुख कारोबारियों से मुलाकात करूंगा। आर्थिक और निवेश संबंधों का विस्तार देना हमारा एजेंडा होगा। मैं सीईआरएन में काम कर रहे भारतीय वैज्ञानिकों से मुलाकात करूंगा। मानवता की सेवा में विज्ञान की नई क्षेत्रों की खोज में उनके योगदान पर भारत को गर्व है।
मैं राष्ट्रपति बराक ओबामा के निमंत्रण पर द्विपक्षीय यात्रा पर 6 जून की शाम को वाशिंगटन डीसी पहुंच जाऊंगा।
7 जून को राष्ट्रपति के साथ अपनी बैठक में, हम विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सामरिक भागीदारी में नए जोश और गति उपलब्ध कराने में अर्जित प्रगति को बनाए रखने के बारे में बातचीत करेंगे। मैं यूएसआईबीसी की 40वीं एजीएम को संबोधित करूंगा और अमेरिकी व्यापार जगत के दिग्गजों से मुलाकात करूंगा, जिन्होंने पिछले दो वर्षों के दौरान भारत में नया विश्वास दिखाया है।
मैं अमेरिकी विचारकों के साथ अपने विचारों का आदान-प्रदान करूंगा और भारतीय प्राचीन वस्तुओं की वापसी के संबंध में आयोजित समारोह में भाग लूंगा।
आर्लिंग्टन कब्रिस्तान की अपनी यात्रा के दौरान मैं अज्ञात सैनिक के मकबरे पर और अंतरिक्ष शटल कोलंबिया मेमोरियल पर, जिसमें हमने भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला को खो दिया है, पर पुष्पांजलि अर्पित करूंगा।
8 जून को मैं अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करूंगा। कांग्रेसजनों और सीनेटरों के बीच अपनी बात रखने के लिए आमंत्रण हेतु मैं अध्यक्ष पॉल रयान का धन्यवाद देता हूं।
अमेरिकी की राजधानी की अपनी यात्रा के दौरान में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्ज और सीनेट के सदस्यों के साथ बातचीत करूंगा, अधिकांश सदस्य भारत के महत्वपूर्ण मित्र हैं और भारत-अमेरिका संबंधों की प्रगाढ़ता के मजबूत पैरोकार हैं।
भारत और अमेरिका स्वाभाविक भागीदार हैं, दो जीवंत लोकतंत्र हैं जो अपनी विविधता और बहुलवाद का जश्न मनाने कर रहे हैं। भारत-अमेरिका के मजबूत संबंधों से न केवल हमारे दोनों देशों को लाभ होगा, बल्कि इससे पूरी दुनिया को भी फायदा होगा। मैं लैटिन अमेरिकी क्षेत्र में विशेषाधिकार प्राप्त भागीदार मेक्सिको की अपनी यात्रा के दौरान 8 जून को राष्ट्रपति पेना नीटो से मिलने के लिए उत्सुक हूं। राष्ट्रपति पेना नीटो ने दूरगामी सुधारों की शुरुआत की है। मैं अपने अनुभवों को साझा करने के लिए उत्सुक हूं। यह 30 वर्षों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की मैक्सिको की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। हालांकि यह यात्रा छोटी है, लेकिन इसका एजेंडा बहुत महत्वपूर्ण हैं जो हमारी भागीदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।"
Published By : Admin |
June 3, 2016 | 20:42 IST
प्रधानमंत्री मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति गनी हेरात में अफगानिस्तान-भारत मैत्री बांध का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी कतर के अमीर से मुलाकात करेंगे, दोनों नेताओं के बीच व्यापार और निवेश पर चर्चा होगी
प्रधानमंत्री मोदी श्रमिक शिविर में भारतीय कामगारों के साथ बातचीत करेंगे और भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति से मुलाकात कर द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग पर चर्चा करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी जिनेवा में प्रमुख व्यवसायियों से मुलाकात करेंगे और सीईआरएन के भारतीय वैज्ञानिकों के साथ बातचीत करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न क्षेत्रों में सामरिक भागीदारी बढ़ाने के लिए अमेरिका में राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी यूएसआईबीसी की 40वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करेंगे और अमेरिकी व्यापार जगत के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैक्सिको का दौरा करेंगे; यह भारतीय प्रधानमंत्री का 30 साल बाद मैक्सिको का द्विपक्षीय दौरा होगा
Login or Register to add your comment
Explore More
![140 करोड़ देशवासियों का भाग्य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी](https://cdn.narendramodi.in/cmsuploads/0.23320600_1723712197_speech.jpg)
लोकप्रिय भाषण
140 करोड़ देशवासियों का भाग्य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
![NM on the go](https://staticmain.narendramodi.in/images/nmAppDownload.png)
Nm on the go
Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
![...](https://staticmain.narendramodi.in/images/articleArrow.png)
प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया
February 16, 2025
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। श्री मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
एक्स पर एक पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने कहा;
“नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारीगण इस भगदड़ से प्रभावित हुए सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।”
Distressed by the stampede at New Delhi Railway Station. My thoughts are with all those who have lost their loved ones. I pray that the injured have a speedy recovery. The authorities are assisting all those who have been affected by this stampede.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 15, 2025