Quoteफिलीपींस: प्रधानमंत्री मोदी आसियान की 50वीं वर्षगांठ के विशेष समारोह में शामिल होंगे, क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) नेताओं की बैठक
Quoteफिलीपींस: पीएम मोदी फिलीपींस के राष्ट्रपति और अन्य आसियान और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे
Quoteप्रधानमंत्री फिलीपींस यात्रा के दौरान अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (आईआरआरआई) और महावीर फिलीपींस फाउंडेशन इंक जाएंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा अपनी फिलीपींस यात्रा के लिए प्रस्‍थान करने से पहले दिए गए वक्‍तव्‍य का मूल पाठ निम्‍नलिखित है:

'मैं 12 नवंबर से शुरू होने वाले तीन-दिवसीय दौरे पर मनीला में रहूंगा। यह फिलीपींस की मेरी पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी जहां मैं आसियान-भारत और पूर्व एशिया शिखर सम्मेलनों में भाग लूंगा। उनमें मेरी भागीदारी से सरकार की एक्‍ट ईस्‍ट पॉलिसी के दायरे में विशेष रूप से आसियान के सदस्‍य देशों के साथ और सामान्‍य रूप से एशिया-प्रशांत क्षेत्र के साथ संबंधों को लगातार मजबूती देने के लिए भारत की प्रतिबद्धता जाहिर होती है। 

इन शिखर सम्मेलनों के अलावा मैं आसियान की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित विशेष समारोह, क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) के नेताओं की बैठक और आसियान व्यापार एवं निवेश सम्मेलन में भी भाग लूंगा। 

आसियान व्यापार एवं निवेश सम्मेलन से आसियान के सदस्य देशों के साथ व्‍यापार समझौता बढ़ाने के लिए हमारे करीबी सहयोग को बल मिलेगा जिसका हमारे कुल व्‍यापार में 10.85 प्रतिशत का उल्‍लेखनीय योगदान है। 

फिलीपींस की मेरी पहली यात्रा के दौरान, मैं फिलीपींस के राष्‍ट्रपति महामहिम श्री रॉड्रिगो ड्यूट्रेटे के साथ एक द्विपक्षीय बैठक की भी उम्‍मीद करता हूं। मैं आसियान और पूर्व एशिया शिखर सम्‍मेलन के अन्‍य नेताओं से भी बातचीत करूंगा। 

मैं फिलीपींस में रहने वाले भारतीय समुदाय से भी मिलने की उम्‍मीद करता हूं। मनीला में अपने प्रवास के दौरान मैं अंतरराष्‍ट्रीय चावल अनुसंधान संस्‍थान (आईआरआरआई) और महावीर फिलीपींस फाउंडेशन इंक. (एमपीएफआई) का भी दौरा करूंगा। 

वैज्ञानिक अनुसंधान एवं विकास के जरिये अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (आईआरआरआई) ने बेहतर गणवत्ता वाले चावल के बीज विकसित कर खाद्य किल्‍लत जैसी समस्‍याओं से निपटने में विश्‍व समुदाय की मदद की है। बड़ी तादाद में भारतीय वैज्ञानिक आईआरआरआई में काम कर रहे हैं और इस क्षेत्र के आरएंडडी में योगदान कर रहे हैं। वाराणसी में आईआरआरआई द्वारा दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र स्‍थापित करने के लिए एक प्रस्‍ताव को मेरी कैबिनेट ने 12 जुलाई 2017 को मंजूरी दी थी। यह फिलीपींस में अपने मुख्‍यालय के बाहर आईआरआरआई का पहला अनुसंधान केंद्र होगा। वाराणसी केंद्र से चावल की उत्‍पादकता बढ़ाने, उत्‍पादन की लागत घटाने, मूल्‍यवर्द्धन, विवधीकरण और किसानों के कौशल में सुधार के जरिये किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। 

महावीर फिलीपींस फाउंडेशन इंक. (एमपीएफआई) की मेरी यात्रा से जरूरतमंद दिव्‍यांगों के बीच कृत्रिम अंग 'जयपुर फुट' के मुफ्त वितरण संबंधी उसकी गतिविधियों में भारत का सहयोग प्रदशित होगा। 1989 में अपनी स्‍थापना के बाद से अब तक एमपीएफआई ने फिलीपींस में करीब 15,000 दिव्‍यांगों को जयपुर फुट प्रदान कर एक नए जीवन के लिए उन्‍हें समर्थ बनाया है। भारत सरकार इस फाउंडेशन को उसकी आदर्श मानवीय गतिविधियों में विनम्र योगदान कर रही है। 

मुझे विश्‍वास है कि मनीला की मेरी इस यात्रा से भारत और फिलीपींस के द्विपक्षीय संबंधों को एक नई ऊंचाई मिलेगी और आसियान के साथ हमारे सहयोग के राजनैतिक, सुरक्षा, आर्थिक एवं सामाजिक-सांस्‍कृतिक स्‍तंभों को मजबूती मिलेगी।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Over 28 lakh companies registered in India: Govt data

Media Coverage

Over 28 lakh companies registered in India: Govt data
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
February 19, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज को आज उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

श्री मोदी ने एक्स पर लिखा;

“मैं छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनकी वीरता और दूरदर्शी नेतृत्व ने स्वराज की नींव रखी, पीढ़ियों को साहस और न्याय के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। वह हमें एक मजबूत, आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं।”

“छत्रपति शिवाजी महाराज यांच्या जयंतीनिमित्त मी त्यंना ब्याज करतो।

त्यांच्या मापाने और दूरदर्शन नेतृत्व करने वाले स्वराजयाची पयाभरानी केली, जमुळे अनेक पिद्यंना गंभीरता और न्यायाची मूल्य जापान्याची प्रेरणा मिळली. ते आपल्याला एक बलशाली, आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत घ्वन्यासाथी प्रेरणा देत आहेत।”