Quoteप्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लद्दाख और सिक्किम के 53 छात्रों से मुलाकात की
Quoteप्रधानमंत्री ने बच्चों को एक समृद्ध और भ्रष्टाचार मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में काम करने के लिए कहा

सिक्किम और लद्दाख के 53 विद्यार्थियों, जो भारत के विभिन्‍न हिस्‍सों का दौरा कर रहे आईटीबीपी के दो भ्रमण समूहों का हिस्‍सा हैं, ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी से भेंट की।  प्रधानमंत्री के साथ अनौपचारिक बातचीत में इन विद्यार्थियों ने एक समृद्ध और भ्रष्‍टाचार-मुक्‍त भारत के अपने विजन को साझा किया। प्रधानमंत्री ने इन विद्यार्थियों से अपने विजन को साकार करने के लिए इस दिशा में ठोस कार्य करने का आह्वान किया। उन्‍होंने विद्यार्थियों से चुस्‍त–दुरुस्‍त रहने का आग्रह किया, ताकि वे ज्‍यादा उत्‍पादक साबित हो सकें। इस संदर्भ में योग की समान अहमियत पर भी विचार-विमर्श हुआ।

|

प्रधानमंत्री ने शिक्षा अथवा ज्ञान प्राप्ति के महत्‍व पर विशेष जोर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक शिक्षार्थी बनने के लिए सदैव ही स्‍वाभाविक झुकाव होना चाहिए।

|

विद्यार्थियों ने डिजिटल इंडिया में विशेष दिलचस्‍पी दिखाई। इस दौरान नकद रहित लेन-देन पर भी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर यह जानकारी दी कि प्रत्‍यक्ष लाभ हस्‍तांतरण से आम आदमी किस तरह लाभान्वित हो रहे हैं।

|

इन विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्‍तक ‘एक्‍जाम वारियर्स’ का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने उन्हें अनुचित तनाव और दबाव के बिना अपनी जिंदगी जीने के लिए प्रोत्साहित किया।   

|
Explore More
हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
How Bharat Rewrote Her Destiny And History In Last 11 Years

Media Coverage

How Bharat Rewrote Her Destiny And History In Last 11 Years
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी
May 17, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को दोहा डायमंड लीग 2025 में भाला फेंक स्पर्धा में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने और अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो प्रदर्शन के लिए बधाई दी है।

श्री मोदी ने कहा;

"यह उनके अथक समर्पण, अनुशासन और जुनून का परिणाम है।" प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में कहा ; "शानदार उपलब्धि! दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने और अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो को प्राप्त करने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई। यह उनके अथक समर्पण, अनुशासन और जुनून का परिणाम है। भारत उत्साहित और गौरवान्वित है।"

@Neeraj_chopra1