प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज प्रगति के माध्‍यम से 28वें संवाद कार्यक्रम की अध्‍यक्षता की। प्रगति सक्रिय शासन संचालन और समयबद्ध क्रियान्‍वयन के लिए आईसीटी आधारित बहु-मॉडल प्‍लेटफॉर्म है।

प्रधानमंत्री ने प्रगति के माध्‍यम से इन्‍कम टैक्‍स से संबंधित शिकायतों के समाधान की समीक्षा की। वित्‍त मंत्रालय के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को इस संबंध में हुई प्रगति की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने दोहराया कि सभी प्रणालियां टेक्‍नोलॉजी प्रेरित होनी चाहिए और मानवीय कार्य न्‍यूनतम होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने भ्रष्‍ट अधिकारियों को दंडित करने में हुई प्रगति का उल्‍लेख करते हुए कहा कि आयकर विभाग द्वारा लोगों की सहायता के लिए की गई पहलों और उठाये गये कदमों की उचित रूप से जानकारी करदाताओं को दी जानी चाहिए।

|

अब तक हुई 27 प्रगति बैठकों में 11.5 लाख रुपये से अधिक के कुल निवेश वाली परियोजनाओं की सम्‍पूर्ण समीक्षा की गई है। विभिन्‍न क्षेत्रों में सार्वजनिक शिकायतों के समाधान की भी समीक्षा की गई है।

आज 28वीं बैठक में प्रधानमंत्री ने रेल, सड़क तथा पेट्रोलियम क्षेत्र की 9 महत्‍वपूर्ण संरचना परियोजनाओं की समीक्षा की। ये परियोजनाएं आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात, दिल्‍ली, हरियाणा, तमिलनाडु, ओडिशा, कर्नाटक, पंजाब, उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड में हैं।

|

प्रधानमंत्री ने आयुष्‍मान भारत के अंतर्गत शुरू की जाने वाली प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा की। उन्‍होंने प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना की भी समीक्षा की।

Explore More
हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
How has the Modi Government’s Atmanirbhar Bharat push powered Operation Sindoor?

Media Coverage

How has the Modi Government’s Atmanirbhar Bharat push powered Operation Sindoor?
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के सोलापुर में आग लगने की घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया
May 18, 2025
Quoteपीएमएनआरएफ से अनुग्रह राशि की घोषणा की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में आग लगने की घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। श्री मोदी ने दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के निकट परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये तथा प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया;

"महाराष्ट्रात सोलापूर इथे आग लागून झालेल्या दुर्घटनेतील जीवितहानीमुळे तीव्र दु:ख झाले. आपले प्रियजन गमावलेल्या कुटुंबांप्रति माझ्या सहवेदना. जखमी झालेले लवकर बरे होवोत ही प्रार्थना. पंतप्रधान राष्ट्रीय मदत निधीमधून (PMNRF) प्रत्येक मृतांच्या वारसाला 2 लाख रुपयांची मदत दिली जाईल. जखमींना 50,000 रुपये दिले जातील : पंतप्रधान" @narendramodi