प्रधानमंत्री मोदी ने प्रगति की 10वीं बैठक की अध्यक्षता की
#प्रगति: प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों की सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से संबंधित शिकायतों की समीक्षा की
पीएम मोदी ने सड़क, रेलवे, कोयला, बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
#प्रगति: प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में चार धाम रोड कनेक्टिविटी सुधार परियोजना की समीक्षा की
प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्य सचिवों को प्रत्येक राज्य में कम से कम एक पुनर्विकास परियोजना की दिशा में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया
#प्रगति: पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन प्रतिष्ठित संरचनाओं और आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बन सकते हैं: प्रधानमंत्री मोदी
#प्रगति: प्रधानमंत्री मोदी ने कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा की, इसके जल्द उन्मूलन के लिया हर सभव प्रयास करने की बात कही
मिशन इंद्रधनुष: पीएम मोदी ने सभी बच्चों का निर्धारित समय-सीमा में टीकाकरण के लिए क्रियाशील कार्य योजना की ज़रूरत पर बल दिया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज सूचना और संचार प्रौद्योगिकी पर आधारित 10वें सत्र की अध्‍यक्षता की। यह बहुपक्षीय मंच है। इसे ‘प्रगति’- यानी प्रो-एक्टिव गवर्नेंस एंड टाइमली इम्प्लिमेंटेशन (बेहद सक्रिय शासन और समयबद्ध क्रियान्‍वयन) नाम दिया गया है।

प्रधानमंत्री ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से संबंधित जनता की शिकायतों की समीक्षा के बाद सभी संबद्ध अधिकारियों को इन्‍हें दूर करने के लिए तेजी से काम करने के निर्देश दिए।

इस समीक्षा बैठक में आज प्रधानमंत्री ने सड़क, रेलवे, कोयला, ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों से जुड़े महत्‍वपूर्ण बुनियादी ढांचे संबंधी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। ये परियोजनाएं मिजोरम, उत्‍तराखंड, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, चंडीगढ़ और दिल्‍ली जैसे कई राज्‍यों में फैली हैं

उत्‍तराखंड में चारधाम सड़क संपर्क में सुधार संबंधी परियोजना की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री ने इसे तेजी से पूरा करने की जरूरत पर जोर दिया।

श्री नरेन्‍द्र मोदी ने रेलवे स्‍टेशनों से जुड़ी व्‍यापक पुनर्विकास परियोजनाओं के बारे में भी जमीनी सच्‍चाई के बारे में पूछा। उन्‍होंने प्रत्‍येक राज्‍य में कम से कम ऐसी परियोजना के बारे में किये जाने वाले कार्यों के बारे में सभी मुख्‍य सचिवों को सुझाव दिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे रेलवे स्‍टेशन आर्थिक गतिविधियों के केन्‍द्र और अनोखे ढांचे बनेंगे।

प्रधानमंत्री ने राष्‍ट्रीय फैशन टेक्‍नोलॉजी इंस्‍टीट्यूट के सभी परिसरों को उन्‍नत बनाने संबंधी योजनाओं की समीक्षा करते हुए सरकारी संगठनों, केन्‍द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों और आयुध फैक्‍टरियों में सौर ऊर्जा परियोजनाओं से जोड़ने के ग्रिड की स्‍थापना की भी समीक्षा की । उन्‍होंने सभी मुख्‍य सचिवों से इन राज्‍यों में सौर ऊर्जा परियोजनाओं के तेजी से क्रियान्‍वयन की दिशा में कार्य करने के लिए भी कहा।

प्रधानमंत्री ने कालाजार के उन्‍मूलन के कार्यक्रम की समीक्षा करने के बाद इस बीमारी को बहुत तेजी से खत्‍म करने के लिए सभी प्रयास करने का आह्वान किया। उन्‍होंने मिशन इन्‍द्रधनुष की भी समीक्षा की और निर्धारित समय सीमा में सभी बच्‍चों को टीकाकरण के दायरे में लाने के लिए संगठित और असरदार कार्य योजना की जरूरत पर भी जोर दिया।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Annual malaria cases at 2 mn in 2023, down 97% since 1947: Health ministry

Media Coverage

Annual malaria cases at 2 mn in 2023, down 97% since 1947: Health ministry
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की
December 25, 2024

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया:

"आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @ncbn ने प्रधानमंत्री @narendramodi से मुलाकात की।"