प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को आज शाम गृह मंत्री ने जम्मू और कश्मीर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद वहां के हालत से अवगत कराया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री ने हालात का आंकलन करने के लिए तत्काल एक समीक्षा बैठक बुलाई। इस बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव और प्रधानमंत्री के अतिरिक्त सचिव शामिल हुए।
हालात की समीक्षा करने के बाद प्रधानमंत्री ने जम्मू और कश्मीर जाने का फैसला किया, ताकि वो स्वयं हालात की गंभीरता का मूल्यांकन कर सकें और लोगों की परेशानियों को समझ सकें।
प्रधानमंत्री रविवार, सात सितंबर, 2014 को जम्मू और कश्मीर का दौरा करेंगे।