राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के वैज्ञानिकों के समर्पण, दृढ़ता और अथक प्रयासों को याद किया।
प्रधानमंत्री ने कहा ''राष्ट्रीय विज्ञान दिवस अपने वैज्ञानिकों के समर्पण, दृढ़ता और अथक प्रयासों को याद करने का अवसर है। वे भारत के गौरव हैं।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी भारत का भविष्य तय करेंगे। ठीक उसी तरह जैसे विज्ञान ने हमें उन ऊंचाईयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है, जहां आज हम हैं। सरकार विज्ञान में विशेषकर अपने युवाओं में अनुसंधान व नवाचार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर हम विज्ञान के क्षेत्र में सर सी वी रमन के उत्कृष्ट व दीर्घावधि योगदान को प्रणाम करते हैं।
102वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस में मैंने विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखें हैं, जो मैं https://nm4.in/1xEePJ7 पर आपसे साझा करता हूं।'
National Science Day is an occasion to remember the dedication, determination & untiring efforts of our scientists. They are India's pride.— Narendra Modi (@narendramodi) February 28, 2015
Science & technology will determine India's future, just as it has played a crucial role in bringing our Nation to where we are today.— Narendra Modi (@narendramodi) February 28, 2015
The Government is fully committed to encouraging research, innovation & excellence in science, particularly among our young minds.— Narendra Modi (@narendramodi) February 28, 2015
On National Science Day we salute the brilliance & long-lasting contribution of Sir CV Raman to the field of science.— Narendra Modi (@narendramodi) February 28, 2015
Sharing my speech at the 102nd Indian Science Congress where I spoke about various aspects relating to science. https://t.co/X6XgfevAYO
— Narendra Modi (@narendramodi) February 28, 2015