प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री इंद्र कुमार गुजराल को उनकी जयंती के अवसर पर स्मरण किया।
प्रधानमंत्री ने कहा, ''श्री इंद्र कुमार गुजराल को उनकी जयंती के अवसर पर हम स्मरण करते हैं। अपने विद्वत्तापूर्ण और जोशीले स्वभाव के कारण उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में अनेक लोगों को अपना प्रशंसक बनाया।''
We remember Shri IK Gujral on his birth anniversary. His scholarly & warm nature won him several admirers across the political spectrum.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2014