प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती पर श्रद्धांजलि दी है।
“स्वामी विवेकानन्द को उनकी जयंती पर शत् शत् नमन”
श्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि उनकी जयंती पर मैं उनके प्रति सम्मान व्यक्त करता हूं वह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से प्रेरणा का स्रोत्र है, जिनके विचारों और आदर्शों ने मुझे गहराई तक प्रभावित किया है।
स्वामी विवेकानन्द महान विचारकों में से एक माने जाते हैं और उनकी प्रेरणा का प्रकाश भारत के संदेश को विश्व तक पहुंचाता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आइए हम भारत की प्रगति में युवाओं को एकीकृत करने में कोई कसर न छोड़ें और पूरे राष्ट्र में युवा आधारित विकास सुनिश्चित करें।
आप स्वामी विवेकानन्द की उन महत्वपूर्ण बातों और विचारों को आपस में साझा करिये जिन्होंने आपको प्रभावित किया है। आज शाम को कुछ संदेशों को मैं री-ट्वीट करूंगा।
स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर शत् शत् नमन pic.twitter.com/uIM6tgSG3k— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2015
On his birth anniversary, I bow to Swami Vivekananda. He is a personal inspiration, whose thoughts & ideals have influenced me deeply.— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2015
Swami Vivekananda is revered as one of the most prolific thinkers & a guiding light who took India's message to the entire world.— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2015
Let us pledge to leave no stone unturned to integrate our youth in India's progress & ensure youth-led development across the Nation.— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2015
Share quotes of Swami Vivekananda & thoughts of Swami Vivekananda that influenced you. I will RT some of them this evening.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2015