प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री रामकृष्ण परमहंस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
प्रधानमंत्री ने कहा ‘मैं श्री रामकृष्ण परमहंस की जयंती पर उनके प्रति शीश नमन करता हूं। वह सद्भाव और भाईचारे की भावना की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने एक ऐसे समाज का स्वप्न देखा था जो न्यायोचित है और विभाजनों से परे है।‘
प्रधानमंत्री ने एक भाषण भी साझा किया जो उन्होंने पिछले वर्ष श्री रामकृष्ण परमहंस की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिया था।
भाषण का लिंक: प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए श्री रामकृष्ण वचनामृत सत्रम को संबोधित किया
I bow to Sri Ramakrishna Paramhansa on his Jayanti. He embodied the spirit of harmony and brotherhood. He dreamt of a society that is just and free from divisions.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 18, 2018
Here is a speech I gave last year, in which I paid tributes to Sri Ramakrishna Paramhansa. https://t.co/11c17lp5qU