प्रधानमंत्री मोदी ने आदि शंकराचार्य को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने कहा, “मैं महान आदि शंकराचार्य की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं। वे आध्यात्मिक होने का साथ-साथ विद्वान भी थे। उनके अद्वितीय ज्ञान और समृद्ध विचारों ने हमारे समाज पर एक अमिट छाप छोड़ी है। आदि शंकराचार्य ने सीखने, वाद-विवाद करने और चर्चा करने की संस्कृति पर जोर दिया।”
I bow to the great Adi Shankaracharya on his Jayanti. Spiritual and scholarly, his unparalleled wisdom as well as rich thoughts have left an indelible mark on our society. Adi Shankaracharya rightly emphasised on a healthy culture of learning, debate and discussion.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 20, 2018