हिरोशिमा परमाणु बमबारी की 69वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस त्रासदी में अपने प्राण गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री ने कहा:-
“आज हम उन लोगों को याद करते हैं, जिन्होंने हिरोशिमा में अपनी जान गंवाई। मुझे आशा है कि मानवता को ऐसा दिन फिर कभी ना देखना पड़े। आइए हम सब मिलकर विश्वशांति के लिए काम करें और आने वाले वर्षों में विश्व को और खुशहाल एवं शांतिपूर्ण बनाएं।”
लोकसभा में आज जब हिरोशिमा के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि दी जा रही थी, उस समय प्रधानमंत्री सदन में मौजूद थे।
Today we remember all those people who lost their lives in Hiroshima. I hope humankind never sees such a day ever again.— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2014
Let us all work together & further the cause of world peace and make the world a happier & more peaceful place in the years to come.— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2014
The Prime Minister was also present in the Lok Sabha, when the House paid homage to the victims of Hiroshima, today.