प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शहीद दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी और देश के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन। पूज्य बापू को मेरी श्रद्धांजलि।
शहीद दिवस के अवसर पर मैं देश के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले हर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनकी बहादुरी और साहस हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे’’।
पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन। My tributes to Pujya Bapu.— Narendra Modi (@narendramodi) January 30, 2015
On Martyrs' Day I pay homage to each & every Martyr who laid his or her life for our Nation. Their bravery & courage will always inspire.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 30, 2015
Paid tributes to Mahatma Gandhi at Rajghat. pic.twitter.com/vucMRYMMMr— Narendra Modi (@narendramodi) January 30, 2015