"PM Modi visits France. Has a fruitful meeting with President Hollande"
"On Day 1 PM receives ceremonial welcome and meets French CEOs"
"PM Shri Modi address to the members of UNESCO"
"France among India’s most valued friend: PM Modi"
"PM Modi and President Hollande release stamps to mark 50 years of India-French cooperation"
"प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस का दौरा किया। राष्ट्रपति ओलौन्द के साथ सफल बैठक"
"पहले दिन प्रधानमंत्री का समारोहपूर्ण स्वागत किया गया और उन्होंने फ्रांस के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से मुलाकात की"
"प्रधानमंत्री श्री मोदी ने यूनेस्को के सदस्यों को संबोधित किया "
"फ्रांस भारत के सबसे महत्वपूर्ण मित्र देशों में से एक : प्रधानमंत्री मोदी"
"प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ओलौन्द ने भारत-फ्रांस सहयोग के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में डाक टिकट जारी किये"

9 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस, जर्मनी और कनाडा के अपने तीन देशों के दौरे पर निकले। श्री नरेन्द्र मोदी पेरिस हवाई अड्डे पर उतरे जहाँ फ्रांस के राज्य खेल मंत्री श्री थियरी ब्रैल्लार्ड ने उनका स्वागत किया। श्री मोदी के आगमन पर हवाई अड्डे पर सबने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया जिसमें भारतीय समुदाय के सदस्य भी शामिल थे।

— PMO India (@PMOIndia) April 9, 2015

— PMO India (@PMOIndia) April 10, 2015

अपनी यात्रा के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने उत्साहपूर्वक अपने तीन देशों के दौरे के बारे में ट्वीट भी किया था।

— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2015

10 अप्रैल को पेरिस के ले इनवैलिद में श्री नरेन्द्र मोदी का समारोहपूर्ण स्वागत किया गया। फ्रांस के विदेश मंत्री श्री लॉरेंट फेबिअस ने श्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने समारोहपूर्ण स्वागत की कुछ तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा किया।

— Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2015

समारोह के बाद श्री नरेन्द्र मोदी की फ्रांस के विभिन्न नेताओं के साथ व्यापक बैठक हुई और उन्होंने सभी के साथ गोलमेज विचार-विमर्श किया। उन्होंने फ्रांस के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय वार्ता भी की और भारत सरकार की पहल ‘मेक इन इंडिया’ के बारे में बात की। प्रधानमंत्री ने पेरिस में नेशनल असेंबली के अध्यक्ष एच.ई. श्री क्लाड बर्तोलोन से भी मुलाकात की।

— PMO India (@PMOIndia) April 10, 2015

इसी दिन बाद में प्रधानमंत्री यूनेस्को गये।

यूनेस्को में श्री मोदी ने श्री अरबिंदो को नमन किया।

— Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2015

इसके बाद, प्रधानमंत्री ने यूनेस्को की महानिदेशक सुश्री इरीना बोकोवा के साथ व्यापक वार्ता की। बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने यूनेस्को के सदस्यों को संबोधित किया। वहां सबने ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’ और ‘मोदी मोदी’ के नारों के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

यूनेस्को में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी यूनेस्को में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी

इस अवसर पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र और यूनेस्को द्वारा लगातार निभाई जा रही भूमिका पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हर राष्ट्र का सामूहिक लक्ष्य दुनिया के शांतिपूर्ण और समृद्ध भविष्य के लिए काम करना है।

— PMO India (@PMOIndia) April 10, 2015

— PMO India (@PMOIndia) April 10, 2015

श्री नरेन्द्र मोदी ने यूनेस्को के लिए महात्मा गांधी के संदेश को याद किया। उन्होंने उल्लेख किया कि कैसे गांधी जी ने हमेशा शांति और सद्भाव हासिल करने के लिए शिक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया।

— PMO India (@PMOIndia) April 10, 2015

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा,विज्ञान और भारत की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के क्षेत्र में यूनेस्को के सहयोग के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। मोदी ने यह भी कहा कि कैसे बालिकाओं की शिक्षा उनके लिए अति महत्वपूर्ण है।

— PMO India (@PMOIndia) April 10, 2015

— PMO India (@PMOIndia) April 10, 2015

डिजिटल भारत की पहल के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री ने इसे नागरिकों के साथ बेहतर रूप से जुड़ने का माध्यम बताया। उन्होंने माना कि डिजिटल भारत की पहल से न सिर्फ भागीदारी और पारदर्शिता बढ़ेगी बल्कि इससे सरकार भी और ज्यादा जिम्मेदार बनेगी।

— PMO India (@PMOIndia) April 10, 2015

— PMO India (@PMOIndia) April 10, 2015

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि दुनिया को संस्कृति से जुड़ा होना चाहिए। श्री नरेन्द्र मोदी यूनेस्को की 70वीं वर्षगांठ को एक समारोह के रूप में मनाने का कारण बताते हुए कहा कि दुनिया के सबसे कमजोर क्षेत्रों में से कुछ, खासकर स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा, में मानव कल्याण के लिए विज्ञान का समुचित उपयोग करने के लिए और अधिक प्रयासों की जरुरत है।

— PMO India (@PMOIndia) April 10, 2015

— PMO India (@PMOIndia) April 10, 2015

इसी दिन बाद में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति श्री फ्रेंकोइस ओलौन्दके साथ मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इस बैठक से भारत-फ्रांस के बीच संबंधों को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

— Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2015

फ्रांस के राष्ट्रपति से मिलने और उसके साथ सफल बातचीत से खुश होकर प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बैठक के बारे में फ्रेंच में भी ट्वीट किया!

— Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2015

पेरिस में भारत-फ्रांस आर्थिक मंच पर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ओलौन्द की उपस्थिति में 17 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। उन्होंने भारत-फ्रांस सहयोग के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में डाक टिकट जारी किये।

— PMO India (@PMOIndia) April 10, 2015

— PMO India (@PMOIndia) April 10, 2015

प्रेस वार्ता में श्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस को भारत के सबसे महत्वपूर्ण मित्र देशों में से एक बताया। उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’ पहल का समर्थन करने के राष्ट्रपति ओलौन्दके फैसले पर अपना संतोष जताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आशा जताई कि भारत और फ्रांस के बीच सामरिक साझेदारी से दोनों राष्ट्रों को लाभ होगा। श्री मोदी इस बात से भी खुश हुए कि फ्रांस शहरी विरासत और पर्यटन क्षेत्रों में भारत के साथ काम करेगा।

— PMO India (@PMOIndia) April 10, 2015

— PMO India (@PMOIndia) April 10, 2015

— PMO India (@PMOIndia) April 10, 2015

श्री नरेन्द्र मोदी और श्री फ्रेंकोइस ओलौन्दने सीन नदी पर नाव की सवारी भी की। श्री मोदी ने इसकी फोटो इन्स्टाग्राम पर साझा की। उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति को गर्मजोशी से उनका स्वागत करने के लिए धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि भारत और फ्रांस के बीच सहयोग आगे और बढेगा।

seine-ride-inner12

इसके बाद राष्ट्रपति ओलौन्दने एक भोज का आयोजन किया।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Bad loans decline: Banks’ gross NPA ratio declines to 13-year low of 2.5% at September end, says RBI report

Media Coverage

Bad loans decline: Banks’ gross NPA ratio declines to 13-year low of 2.5% at September end, says RBI report
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 27 दिसंबर 2024
December 27, 2024

Citizens appreciate PM Modi's Vision: Crafting a Global Powerhouse Through Strategic Governance