प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज शाम कोलंबो पहुंच गए। श्रीलंका के प्रधानमंत्री श्री विक्रमसिंघे तथा वरिष्ठ मंत्रियों ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की।
दोनों प्रधानमंत्री बाद में सीमा मलाका मंदिर पहुंचे, जहां मंदिर के मुख्य पुजारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उनकी अगवानी की।
प्रधानमंत्री ने मंदिर के अराधना स्थल पर पुष्प अर्पित किए। प्रधानमंत्री श्री मोदी और प्रधानमंत्री श्री विक्रमसिंघे ने मिलकर बैसाख दिवस की पूर्व संध्या पर दीप प्रज्ज्वलन एवं प्रकाश समारोह का स्वीच दबाकर शुभारंभ किया और इसके साथ ही रंग-बिरंगी लाइटों की छठा तथा आतिशबाजी शुरू हो गई।
ශ්රී ලංකා සංචාරයේදී මා සහභාගී වන පළමු උත්සවය සීමා මාලක විහාරයේදී ආරම්භ විය. එය සන්සුන් හා ධනාත්මක බවින් පිරි තැනක්. pic.twitter.com/ORMjg21NE9
— Narendra Modi (@narendramodi) May 11, 2017
இலங்கையில் எனது நிகழ்ச்சிகள் அமைதியும் நேர்மறை ஆற்றலும் நிரம்பிய சீமா மாலக்க பௌத்த கோவிலிற்கான ஒரு விஜயத்துடன் ஆரம்பிக்கிறது. pic.twitter.com/lZ9egyJxCa
— Narendra Modi (@narendramodi) May 11, 2017
My programmes in Sri Lanka began with a visit to the Seema Malaka Temple, a place filled with calm and positivity. pic.twitter.com/VDXXP6effd
— Narendra Modi (@narendramodi) May 11, 2017