विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र से शपथ लेने की अपील की कि वो तंबाकू खाने के जोखिमों के प्रति जागरुकता फैलाएंगे और भारत में तंबाकू की खपत को घटाने के लिए काम करेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि तंबाकू सिर्फ खाने वालों को ही प्रभावित नहीं करता है बल्कि उनके आसपास के लोग भी इससे प्रभावित होते हैं। उन्होंने लोगों से तंबाकू छोड़ने और एक स्वस्थ भारत की बुनियाद रखने के लिए कहा।
श्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया:
On World No Tobacco Day, lets pledge to spread awareness on the risks of tobacco consumption & work to reduce tobacco consumption in India.— Narendra Modi (@narendramodi) May 31, 2014
Tobacco not only affects those consuming it but also people around. By saying no to tobacco, let us lay the foundation of a healthier India. — Narendra Modi (@narendramodi) May 31, 2014