Key agreements to further enhance partnership in areas such as agriculture, IT & energy were inked in the presence of PM Narendra Modi and President Karimov. PM also paid rich tributes to Former PM Shri Lal Bahadur Shastri in Tashkent.
Key agreements to further enhance partnership in areas such as agriculture, IT & energy were inked in the presence of PM Narendra Modi and President Karimov. PM also paid rich tributes to Former PM Shri Lal Bahadur Shastri in Tashkent.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 दिसंबर को शाम 6:30 बजे नई दिल्ली स्थित सीबीसीआई सेंटर परिसर में कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री ईसाई समुदाय के प्रमुख नेताओं के साथ बातचीत करेंगे, जिनमें कार्डिनल, बिशप और चर्च के प्रमुख नेता शामिल होंगे।
यह पहली बार होगा, जब कोई प्रधानमंत्री भारत में कैथोलिक चर्च के मुख्यालय में इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेंगे।
कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) की स्थापना 1944 में हुई थी और ये संस्था पूरे भारत में सभी कैथोलिकों के साथ मिलकर काम करती है।