लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखित दो पुस्तकों का विमोचन किया और दोनों पुस्तकों की पहली प्रति राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को सौंपी।
मन की बात पुस्तक के विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रधानमंत्री को एक प्रभावी वक्ता बताते हुए उनकी सराहना की। मन की बात कार्यक्रम की सराहना करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि यह कार्यक्रम नागरिकों को साथ जोड़ने का एक माध्यम है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मन की बात में उठाए गए तमाम विषयों के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा की।
राष्ट्रपति ने कहा, “सभी अच्छे राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों के बारे में जो एक बात सामान्य होती है, वह यह कि वे सभी प्रभावी वक्ता होते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक प्रभावी वक्ता हैं। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुने गए विषय देश के करोड़ों लोगों के जीवन को प्रभावित करते हैं। उन्होंने अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी है और उनके द्वारा लिए गए कुछ निर्णयों से देश में बड़ा बदलाव आया है।”