बिदर, कर्नाटक में जनसभा

Published By : Admin | October 29, 2017 | 19:21 IST
Quoteप्रधानमंत्री मोदी ने 110 किलोमीटर की बिदर-कलबुर्गी रेलवे ट्रैक को देश को समर्पित किया
Quote लोगों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम का लाभ मिला है, बिचौलियों का सफाया हुआ: पीएम मोदी
Quoteकांग्रेस केवल 'अटकाना', 'लटकाना' और 'भटकाना' जानती है: प्रधानमंत्री
Quoteनोटबंदी के बाद लाखों शेल कंपनियों का पंजीकरण रद्द कर दिया गया: प्रधानमंत्री मोदी
Quoteसरकार यह सुनिश्चित करती है कि सरकार की हर योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिले: पीएम मोदी

बिदर-कलबुर्गी रेलवे लाइन का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बिदर में एक जनसभा को संबोधित किया और 2 क्षेत्रों के बीच ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई।

|
बिदर-कलबुर्गी के बीच नई रेलवे लाइन को देश को समर्पित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इससे लोगों को आने-जाने करने में आसानी होगी।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में जो विकास परियोजनाएं रुकी हुई थी वे अब पूरी हो रही हैं। कांग्रेस केवल 'अटकाना', 'लटकाना' और 'भटकाना' जानती है।
|

बिदर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार की विभिन्न पहलों का आम जनता को लाभ होगा और सरकार यह सुनिश्चित करती है कि सरकार की हर योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिले। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के माध्यम से लोगों को लाभ हुआ है और इससे बिचौलियों का सफाया हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि 57,000 करोड़ रूपये का सरकारी राजस्व जो पहले बिचौलियों के पास जाता था वे अब सही हाथों में जाता है।

|
बुनियादी ढांचा क्षेत्र ने राष्ट्र को ऊंचाईयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। भारत को सबसे अच्छे रेलवे, सड़क मार्ग, वायुमार्ग और जलमार्ग की जरूरत है।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी और जीएसटी के लाभ पर चर्चा की और कहा कि जीएसटी का कार्यान्वयन सभी दलों का सामूहिक निर्णय था और हम सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए साहसिक निर्णय लेते रहेंगे।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
What Is

Media Coverage

What Is "No Bag Day" In Schools Under National Education Policy 2020
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
पीएम मोदी ‘रोजगार मेले’ के अंतर्गत 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र वितरित करेंगे
July 11, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 12 जुलाई, 2025 को सुबह लगभग 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर वे नियुक्त लोगों को संबोधित भी करेंगे।

रोज़गार मेला, रोज़गार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक पहल है। रोज़गार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। देश भर में रोज़गार मेलों के माध्यम से अब तक 10 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं।

16वां रोज़गार मेला देशभर के 47 स्‍थलों पर आयोजित किया जाएगा। ये नियुक्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में हो रही हैं। देश भर से चुने गए नए कर्मचारी रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय सहित अन्य विभागों और मंत्रालयों में शामिल होंगे।