प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के नया राज्य बनने पर वहां के लोगों और राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री श्री के. चन्द्रशेखर राव को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने निम्न संदेश ट्वीट किया:-
भारत को एक नया राज्य मिल गया है। 29वें राज्य के रूप में तेलंगाना का हम स्वागत करते हैं। तेलंगाना आगामी वर्षों में हमारी विकास यात्रा को सबल बनाएगा। तेलंगाना राज्य का निर्माण अनेक लोगों के वर्षों के संघर्ष और बलिदानों के बाद हुआ है। हम आज उन्हें नमन करते हैं।
श्री के. चन्द्रशेखर राव गारू को तेलगांना के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। राज्य की विकास यात्रा के लिए वहां के लोगों को मेरी शुभ कामनाएं।
राज्य की प्रगति को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में तेलगांना के लोगों और सरकार को केन्द्र पूर्ण समर्थन का आश्वासन देता है।
India gets a new state! We welcome Telangana as our 29th state. Telangana will add strength to our development journey in the coming years. — Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2014
Telangana's birth comes after years of struggle and sacrifices by several people. We pay our respects to them today. — Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2014
Congrats to K Chandrasekhar Rao Garu on taking oath as Telangana's 1st CM. My best wishes to people for the state's development journey. — Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2014
Centre assures complete support to the people & Government of Telangana in taking the state to newer heights of progress. — Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2014