प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉस्को से नई दिल्ली वापस आने के दौरान काबुल, अफगानिस्तान गये। श्री मोदी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत-अफगानिस्तान संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए व्यापक विचार-विमर्श किया।
![](https://cdn.narendramodi.in/cmsuploads/0.26903400_1451019675_inner-afghan-meet2.jpg)
![](https://cdn.narendramodi.in/cmsuploads/0.19326800_1451019645_inner-afghan-meet.jpg)
बाद में श्री नरेन्द्र मोदी अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी अफगानिस्तान की नई संसद भवन का भी उद्घाटन करेंगे।