Quoteइस क्षेत्र की महिलाओं ने प्रधानमंत्री को एक विशाल राखी भेंट की और महिलाओं की गरिमा और जीवन को आसान बनाने के लिए किए गए कार्यों को लेकर उन्हें धन्यवाद दिया
Quoteप्रधानमंत्री ने लाभार्थियों के साथ बातचीत की
Quote"सार्थक परिणाम तब प्राप्त होते हैं जब सरकार ईमानदारी से लाभार्थी के पास एक संकल्प के साथ पहुंचती है"
Quoteसरकार के 8 साल 'सेवा सुशासन और गरीब कल्याण' को समर्पित रहे हैं
Quote"सैचुरेशन मेरा सपना है। हम सभी के प्रयासों से अनेक योजनाओं को शत प्रतिशत सैचुरेशन के करीब ला पाए हैं। सरकारी तंत्र को इसकी आदत डालनी चाहिए और नागरिकों में विश्वास पैदा करना चाहिए”
Quoteशत-प्रतिशत लाभार्थियों की कवरेज यानि हर मत, हर पंथ हर वर्ग को एक समान रूप से सबका साथ, सबका विकास


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के भरूच में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उत्कर्ष समारोह को संबोधित किया। यह कार्यक्रम जिले में राज्य सरकार की चार प्रमुख योजनाओं के शत-प्रतिशत सैचुरेशन का उत्सव है, जो जरूरतमंद लोगों को समय पर वित्तीय सहायता प्रदान करने में मदद करेगा। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल उपस्थित थे।

क्षेत्र की महिलाओं ने प्रधानमंत्री को एक विशाल राखी भेंट की, उनके स्वास्थ्य और लंबे जीवन की कामना की और देश में महिलाओं की गरिमा और जीवन को आसान बनाने के लिए उनके द्वारा किए गए सभी कार्यों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की।

एक दृष्टिबाधित लाभार्थी से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने उनकी बेटियों की शिक्षा के बारे में जानकारी ली। पिता की परेशानी को लेकर बेटी भावुक हो गई। स्पष्ट रूप से प्रभावित प्रधानमंत्री ने उन्हें बताया कि उनकी संवेदनशीलता ही उनकी ताकत है। प्रधानमंत्री ने यह भी पूछा कि उन्होंने और उनके परिवार ने ईद कैसे मनाई। उन्होंने टीका लगवाने और अपनी बेटियों की आकांक्षाओं को पोषित करने के लिए लाभार्थी को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने एक महिला लाभार्थी से बातचीत की और उसके जीवन के बारे में पूछा और गरिमापूर्ण जीवन जीने के उसके दृढ़ संकल्प की प्रशंसा की। एक युवा विधवा ने अपने बच्चों को एक अच्छा जीवन देने की अपनी यात्रा के बारे में प्रधानमंत्री को बताया। प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि उन्हें छोटी बचत में शामिल होना चाहिए और अधिकारियों से उनकी दृढ़ निश्चयी यात्रा में उनका समर्थन करने के लिए कहा।

|

सभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का ये उत्कर्ष समारोह इस बात का प्रमाण है कि जब सरकार ईमानदारी से, एक संकल्प लेकर लाभार्थी तक पहुंचती है, तो कितने सार्थक परिणाम मिलते हैं। उन्होंने भरूच जिला प्रशासन को, गुजरात सरकार को सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी 4 योजनाओं के शत-प्रतिशत सैचुरेशन के लिए बधाई दी। प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों के बीच संतोष और विश्वास के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आदिवासी, अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यक समुदायों के कई नागरिक जानकारी के अभाव में योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सबका साथ सबका विश्वास की भावना और ईमानदार इरादे हमेशा अच्छे परिणाम देते हैं।

सरकार की आगामी 8वीं वर्षगांठ के बारे में चर्चा करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार के 8 वर्ष 'सेवा व्यवस्था और गरीब कल्याण' को समर्पित रहे हैं। उन्होंने अपने प्रशासन की सफलताओं का श्रेय उस अनुभव को दिया जो उन्होंने अभाव, विकास और गरीबी के बारे में सीखने वाले लोगों में से एक के रूप में प्राप्त किया था। यह कहते हुए कि वह गरीबी के व्यक्तिगत अनुभव और आम लोगों की जरूरतों के अनुसार काम करते हैं, उन्होंने कहा कि हर पात्र व्यक्ति को योजना का पूरा लाभ मिलना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात की धरती ने उन्हें सिखाया है कि वे अपनी ख्याति के कारण आराम न करें और वे हमेशा नागरिकों के कल्याण के दायरे और कवरेज में सुधार और विस्तार करने का लक्ष्य रखते हैं। "सैचुरेशन मेरा सपना है। हमें शत-प्रतिशत कवरेज की ओर बढ़ना चाहिए। सरकारी तंत्र को इसकी आदत डालनी चाहिए और नागरिकों में एक विश्वास पैदा करना चाहिए।”

 

|

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में जब आपने हमें सेवा का मौका दिया था तो देश की करीब-करीब आधी आबादी शौचालय की सुविधा से, टीकाकरण की सुविधा से, बिजली कनेक्शन की सुविधा से, बैंक अकाउंट की सुविधा से वंचित थी। इन वर्षों में हम, सभी के प्रयासों से अनेक योजनाओं को शत प्रतिशत सैचुरेशन के करीब ला पाए हैं। प्रधानमंत्री ने आह्वान करते हुए कहा कि 8 वर्षों के बाद, हमें नई दृढ़ता और नए संकल्प के साथ खुद को फिर से समर्पित करने की आवश्यकता है।

 

|

प्रधानमंत्री ने कहा कि शत-प्रतिशत लाभार्थियों की कवरेज यानि हर मत, हर पंथ हर वर्ग को एक समान रूप से सबका साथ, सबका विकास। गरीब कल्याण की हर योजना से कोई छूटे ना, कोई पीछे ना रहे। इससे तुष्टीकरण की राजनीति भी खत्म हो जाती है। सैचुरेशन का अर्थ है कि लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

उन्होंने क्षेत्र की विधवा बहनों द्वारा उन्हें दी गई राखी के रूप में शक्ति देने के लिए महिलाओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छाएं उनके लिए ढाल की तरह हैं और उन्हें और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करती हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी के प्रयासों और विश्वास के कारण वह लाल किले की प्राचीर से सैचुरेशन के उद्देश्य की घोषणा कर सके। उन्होंने कहा कि यह सामाजिक सुरक्षा का बहुत बड़ा कार्यक्रम है। उन्होंने इस अभियान को ‘गरीब को गरिमा' के रूप में परिभाषित किया।

गुजराती में बोलते हुए, प्रधानमंत्री ने भरूच की वाणिज्यिक और सांस्कृतिक विरासत को याद किया। उन्होंने भरूच के साथ अपने लंबे जुड़ाव को भी याद किया। उन्होंने औद्योगिक विकास और स्थानीय युवाओं की आकांक्षाओं की पूर्ति और विकास की 'मैन लाइन' पर भरूच का स्थान का स्थान होने के बारे में चर्चा की। उन्होंने अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य और कनेक्टिविटी जैसे नए क्षेत्रों में संभावनाओं के बारे में भी बात की।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
How India has become the world's smartphone making powerhouse

Media Coverage

How India has become the world's smartphone making powerhouse
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 11 अगस्त 2025
August 11, 2025

Appreciation by Citizens Celebrating PM Modi’s Vision for New India Powering Progress, Prosperity, and Pride