प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी और राजधानी कोलकाता में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। सिलीगुड़ी में सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “बहुत ईमानदारी से ये चौकीदार पश्चिम बंगाल के लिए काम कर रहा है। गांव-गांव में गैस कनेक्शन देने का काम चल रहा है। गरीबों को मुफ्त घर, शौचालय, बिजली की सुविधा दी जा रही है। बच्चों और गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जा रहा है। यहां के चाय बागानों में काम करने वाले साथियों के लिए काम किया जा रहा है। कनेक्टिविटी, टूरिज्म और उद्योग के लिए बहुत जरूरी है। इसलिए, हाइवे और रेलवे के अनेक प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। इन सब कार्यों के प्रति ये चौकीदार पूरी तरह से समर्पित है।”
![](https://cdn.narendramodi.in/cmsuploads/0.93558300_1554284673_684-3-pm-modi-in-siliguri.jpg)
![](https://cdn.narendramodi.in/cmsuploads/0.78220800_1554284694_684-1-pm-modi-in-siliguri.jpg)
पीएम मोदी ने कहा, “ये चायवाला यहां के चाय बागानों में काम करने वाले लोगों के हित के लिए पूरी तरह से समर्पित है। कोलकाता हाइकोर्ट की सर्किट बेंच भी जलपाईगुड़ी में स्थापित की गई है। एनडीए सरकार ने गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की। गरीबों के लिए 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई है। भाजपा और एनडीए सरकार ने गरीब और मध्यम वर्ग की कमाई को लुटने से बचाने के लिए ‘RERA’ का कानून बनाया। पीएम किसान सम्मान योजना के तहत सीधे किसानों के बैंक खाते में पैसा दिया जा रहा है। लेकिन, केंद्र सरकार की इन योजनाओं को यहां की सरकार ने पश्चिम बंगाल में लागू नहीं किया है, जिससे लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।”
![](https://cdn.narendramodi.in/cmsuploads/0.69159200_1554284713_684-4-pm-modi-in-siliguri.jpg)
एनआरसी को लेकर व्याप्त आशंकाओं और अफवाहों को दरकिनार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वे सभी गोरखा भाई-बहनों को आश्वस्त करते हैं कि किसी को भी इसकी वजह से कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि पश्चिम बंगाल के हितों और संस्कृति की रक्षा के लिए लोग भाजपा के उम्मीदवारों को वोट देंगे।
![](https://cdn.narendramodi.in/cmsuploads/0.18777900_1554284732_684-2-pm-modi-in-siliguri.jpg)
![](https://cdn.narendramodi.in/cmsuploads/0.13681400_1554284768_684-5-pm-modi-in-siliguri.jpg)
![](https://cdn.narendramodi.in/cmsuploads/0.56782000_1554284784_684-6-pm-modi-in-siliguri.jpg)
![](https://cdn.narendramodi.in/cmsuploads/0.44508200_1554293754_684-2-pm-modi-in-kolakta.jpg)
कोलकाता की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके प्यार को ब्याज समेत विकास करके लौटाऊंगा। कोलकाता, हावड़ा, दमदम, जादवपुर और बंगाल के कोने-कोने से इस चौकीदार को जो समर्थन मिला है, जो शक्ति मिली है, उसी का परिणाम है कि आज आपके सामने नम्रतापूर्वक अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर आया हूं। आपके मजबूत साथ का परिणाम है कि भारत की जयजयकार हो रही है। आपकी भागीदारी का ही परिणाम है कि भारत वो कर रहा है, जिसका हम कभी सपना देखा करते थे। सर्जिकल स्ट्राइक हो, एयर स्ट्राइक हो, अंतरिक्ष में मिसाइल स्ट्राइक हो- महाशक्ति की ओर बढ़ते भारत के कदम को दुनिया गर्वपूर्वक देख रही है और दुनिया भारत की शक्ति को स्वीकार करने लगी है।” उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया की रफ्तार हो, मेक इन इंडिया का उभार हो, या फिर कोलकाता से बनारस तक गंगाजी पर इनलैंड वाटरवे का विस्तार हो- हर क्षेत्र में नए भारत की ठोस नींव तैयार हो रही है। ये सब देशवासियों के आशीर्वाद के कारण हुआ है। आपके कारण ही नामुमकिन भी मुमकिन हो रहा है।
![](https://cdn.narendramodi.in/cmsuploads/0.91730400_1554293774_684-1-pm-modi-in-kolakta.jpg)
![](https://cdn.narendramodi.in/cmsuploads/0.21663300_1554293796_684-5-pm-modi-in-kolakta.jpg)
![](https://cdn.narendramodi.in/cmsuploads/0.83517500_1554293815_684-6-pm-modi-in-kolakta.jpg)
पीएम मोदी ने कहा, “2014 में आपके वोट के कारण हम देश के अंदर के गड्ढों को भर पाए, 2019 में आपके वोट से हम विकास की नई ऊंचाइयों को पार करना चाहते हैं। 2014 में आपके वोट के कारण आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब मिला, 2019 में आपका वोट आतंकवाद को खत्म करने में बड़ी भूमिका निभाएगा।”
![](https://cdn.narendramodi.in/cmsuploads/0.89449400_1554293835_684-4-pm-modi-in-kolakta.jpg)
प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल को कविता, क्रांति, देशभक्तों और स्वतंत्रता सेनानियों की धरती बताया। उन्होंने कहा,”मेरे जीवन को बनाने में रामकृष्ण मिशन के स्वामी आत्मस्थानंद जी की बड़ी भूमिका रही है। उनके आदेश से ही मैं सेवा की इस दुनिया की ओर चल पड़ा। देशवासियों की सेवा के लिए सब कुछ खपा देने का साहस उनसे ही मिला। जब तक मैं यह सपना पूरा नहीं कर लेता, मैं चैन से बैठने वाला नही हूं।“
पश्चिम बंगाल में एक स्पीड ब्रेकर है, जिनको आप दीदी के नाम से जानते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
ये दीदी, आपके विकास की स्पीड ब्रेकर हैं: PM @narendramodi in Siliguri
दीदी को गरीबों की चिंता नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
आखिर दीदी को गरीबी का पॉलिटिक्स करनी है, वो गरीबी खत्म करने के लिए कैसे काम कर सकती हैं?
अगर गरीबी ही खत्म हो जाएगी, तो दीदी की पॉलिटिक्स खत्म हो जाएगी: PM @narendramodi
पश्चिम बंगाल में चिटफंड घोटाला हुआ।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
मेरे गरीब भाइयों और बहनों का पैसा लेकर दीदी के मंत्री, दीदी के विधायक, दीदी के साथी भाग गए, उन्होंने गरीबों को लूट लिया: PM @narendramodi
गरीब की चिंता को समझते हुए केंद्र की एनडीए सरकार ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
गरीब को कहा कि बीमारी की स्थिति में 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त होगा, आपको एक भी रुपया अस्पताल में खर्च नहीं करना पड़ेगा: PM @narendramodi
लेकिन स्पीड ब्रेकर दीदी ने क्या किया? गरीब का भला करने वाली इस योजना पर पश्चिम बंगाल में ब्रेक लगा दिया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
दीदी ने पश्चिम बंगाल के 70 लाख से ज्यादा किसान परिवारों के विकास पर भी ब्रेक लगा दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
देश के तमाम राज्यों में पीएम किसान सम्मान योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं: PM @narendramodi
लेकिन दीदी तो दीदी हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
पीएम किसान सम्मान योजना पर भी उन्होंने पश्चिम बंगाल में ब्रेक लगा दिया: PM @narendramodi
ये हमारी ही सरकार है जिसने गरीब और मध्यम वर्ग के जीवन भर की कमाई को लुटने से बचाने के लिए रेरा कानून बनाया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
इसका मकसद यही था कि अपना घर खरीदने जा रहे परिवार का पैसा कोई बिल्डर लूट कर न भाग जाए।
लेकिन दीदी ने रेरा को लागू करने से भी इनकार कर दिया: PM @narendramodi
चाहे लेफ्ट हो, कांग्रेस हो, या दीदी हो, ये भी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
इनकी राजनीति पश्चिम बंगाल के गरीब होने पर ही टिकी है।
लेकिन ये भूल रहे हैं कि इनका मुकाबला एक चौकीदार से है।
बहुत ईमानदारी से, बहुत परिश्रम से ये चौकीदार पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए काम कर रहा है: PM
इस बार के चुनाव दो स्पष्ट धाराओं के बीच का चुनाव है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
एक तरफ ईमानदार चौकीदार है और दूसरी तरफ दागदार ही दागदार हैं: PM @narendramodi
एक तरफ देश को गर्व देने वाली सरकार है और दूसरी तरफ आपको शर्मिंदा करने वालों की भरमार है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
एक तरफ आतंक को करारा जवाब देने वाली सरकार है और दूसरी तरफ पाकिस्तान के पक्षकार हैं: PM @narendramodi
आप सभी ने हाल में देखा और सुना होगा कि जब बालाकोट में हमारे सपूतों ने आतंकियों को घर में घुसकर मारा तो जितना दर्द इस्लामाबाद में हुआ, लाहौर में हुआ, रावलपिंडी में हुआ, उससे भी ज्यादा दर्द कोलकाता में बैठी दीदी को हुआ: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
मोदी ने ये क्यों किया?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
मोदी सबूत दो।
मोदी को आतंकियों के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए: PM @narendramodi
ये कैसा भारत चाहते हैं, इनकी मंशा बिल्कुल साफ होती जा रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
दिल्ली में जब यूपीए की रिमोट वाली सरकार थी तब आए दिन आतंकवादी हमले होते थे, लेकिन इन्होंने कभी भी हमारे वीरों को खुली छूट नहीं दी: PM @narendramodi in Siliguri
कल कांग्रेस ने ढकोसला पत्र जारी किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
कांग्रेस ने वादा किया है कि वो जम्मू कश्मीर और हिंसा प्रभावित दूसरी जगहों पर हमारे सुरक्षाबलों को जो एक विशेष अधिकार मिला है उसको हटाएगी।
यानि हमारे सैनिकों को आतंकी और पत्थरबाजों के सामने लाचार करने का पूरा प्लान ये बना रहे हें: PM
कांग्रेस की, टीएमसी की, इन सभी महामिलावटियों की यही नीति और रीति रही है कि देश को दशकों से आतंक झेलना पड़ा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
जिस तरह आतंकियों और नक्सलियों पर इस चौकीदार ने निर्णायक कार्रवाई की है, आप आश्वस्त रहिए घुसपैठियों को भी छोड़ा नहीं जाएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
वहीं जो हमारे शरणार्थी हैं, जो कांग्रेस की ऐतिहासिक भूल का शिकार रहे हैं, उनके साथ इंसाफ भी यही चौकीदार करेगा: PM @narendramodi
मुझे पूरा भरोसा है कि पश्चिम बंगाल के हितों की रक्षा के लिए, यहां के गौरव की रक्षा के लिए, यहां की संस्कृति, की रक्षा के लिए और अपने बेहतर भविष्य के लिए आप भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को वोट देंगे: PM @narendramodi in Siliguri
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
बंगाल की कविता और क्रांति का रिश्ता दुनिया में अनूठा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
विद्यापति, चंडीदास, जॉयदेव, और गुरूदेव ने बंगालियों की आवाज को मधुरता दी तो वहीं खुदीराम बोस, सूर्य सेन और नेताजी बोस सहित अनेक वीर-वीरांगनाओं ने क्रांति को आत्मा दी: PM @narendramodi
चाहे सर्जिकल स्ट्राइक, चाहे एयर स्ट्राइक हो, चाहे अंतरिक्ष में स्ट्राइक हो, हर क्षेत्र में आज नए भारत की ठोस नींव तैयार हो रही है और ये सबकुछ आपके वोट के कारण संभव हो सका है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
आपके कारण नामुमकिन भी आज मुमकिन बना है: PM @narendramodi in Kolkata https://t.co/MOsz9WX84C
आज कुछ लोग हैं जो मोदी का विरोध करते-करते मां भारती का विरोध करने लगे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
एयर स्ट्राइक पर शक कौन कर रहा था?
सेना को निराश कौन कर रहा था?
ये किसने कहा था कि आतंकियों की लाशें दिखाओं?
सपूतों से सबूत मांगने का पाप कौन कर रहा था: PM @narendramodi in Kolkata
हमारे वीर जवानों के पास सर्जिकल स्ट्राइक करने का सामर्थ्य पहले भी था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
हमारे वैज्ञानिकों के पास अंतरिक्ष में सैटेलाइट को मार गिराने का सामर्थ्य पहले भी था।
अगर कुछ नहीं था तो तब की सरकार की नीयत नहीं थी... उनकी हिम्मत नहीं थी: PM @narendramodi https://t.co/MOsz9WX84C
अपने वोट बैंक के लिए तुष्टीकरण की अपनी नीति की वजह से कांग्रेस हमेशा आतंकवाद के प्रति सिर झुकाती रही है... नर्म रही है: PM @narendramodi https://t.co/MOsz9WX84C
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
आपका ये चौकीदार कांग्रेस के ढकोसला पत्र और देश की सुरक्षा के बीच एक दीवार बन कर खड़ा है: PM @narendramodi in Kolkata https://t.co/MOsz9WX84C
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
बांगाल में एक मंच पर कुछ लोगों को कहते सुना था मोदी हटाओ... मोदी हटाओ...
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
देश के हर कोने से लोगों को इकठ्ठा किया था, अलग अलग राज्यों से नेता बंगाल आए सिर्फ इसलिए कि मोदी हटाओ... अरे मोदी ने ऐसा क्या गुनाह किया: PM @narendramodi https://t.co/MOsz9WX84C
गरीबों को घर देना गुनाह है क्या, अगर ये गुनाह है तो ये गुनाह मैने किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
गरीबों को शौचालय देना गुनाह है, तो ये गुनाह मैने किया है।
गरीबों को रसोई गैस देना गुनाह है, तो ये गुनाह मैने किया है।
गरीबों को मुफ्त इलाज देना गुनाह है, तो ये गुनाह मैने किया है: PM @narendramodi
हमारी सरकार जो संकल्प लेती है तो उसे सिद्ध करती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
5 वर्ष पहले किसी ने सोचा था क्या कि 5 लाख तक का इनकम टैक्स माफ हो जाएगा लेकिन नामुमकिन अब मुमकिन है।
5 वर्ष पहले किसी ने सोचा था क्या कि गरीबों को 10% आरक्षण मिलेगा लेकिन नामुमकिन अब मुमकिन है: PM @narendramodi
2014 में आपके वोट के कारण हम गड्ढों को भर पाए, 2019 में आपके वोट से विकास का हाईवे बनेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
2014 में आपके वोट के कारण आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब मिला, 2019 में आपका वोट आतंकवाद को खत्म करने में एक बड़ी भूमिका निभाएगा: PM @narendramodi
2014 में आपके वोट के कारण सरकार की प्राथमिकता फैमिली फर्स्ट से बदलकर इंडिया फर्स्ट हुई, 2019 में आपके वोट से भारत वैश्विक स्तर पर फर्स्ट होने का प्रयास करेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
2014 में आपके वोट के कारण भ्रष्टाचारी जेल के दरवाजे तक पहुंचे, 2019 में आपके वोट से भ्रष्टाचारी जेल के अंदर जाएंगे: PM
2014 में आपके वोट के कारण हम देश की मजबूत बुनियाद का निर्माण कर पाए, 2019 में आपके वोट से एक नए भारत की दिव्य इमरात का निर्माण होगा: PM @narendramodi in Kolkata https://t.co/MOsz9WX84C
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
55 साल के परिवार तंत्र ने सेना के शोर्य को दलाली का ग्रहण लगा दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
55 साल के परिवार तंत्र ने देश के लोगों के त्याग और देशभक्ति को कुंठित कर दिया: PM @narendramodi
इस बंगाल की धरती का मुझ पर बहुत ऋण है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
जीवन के एक पड़ाव में, मैं जब सारी दुनिया दारी छोड़कर वैराग्य की और बढ़ रहा था तो इसी बंगाल की धरती ने मुझे आदेश दिया की इस देश की सेवा ही मेरी नियति है: PM @narendramodi in Kolkata
72 साल की निराशा और जड़ता से देश को बाहर निकालना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
हर टैलेंट, चाहे वो ग़रीब हो या अमीर के लिए इस देश में अवसर पैदा करने है।
देश के कोने कोने में आधुनिक infrastructure खड़ा करना है: PM @narendramodi
अन्नदाता की आय को दौगुनी करनी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
सेना का आधुनिकीकरण कर मज़बूत बनाना है।
स्पेस हो या science 72 साल की कमियों को पूरा कर दुनिया में सबसे आगे जाना है: PM @narendramodi
मैं आपसे आग्रह करता हूं कि ये तृणमूल ने लेफ्ट से बम बंदूक का जो कल्चर उधार पर लिया है उसको परास्त करने का मौका है: PM @narendramodi in Kolkata
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
55 साल के परिवार तंत्र में युवा प्रतिभाओं ने वंशवाद के नीचे दम तोड़ दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
55 साल के परिवार तंत्र में मेहनत का गला भ्रष्टाचार ने घोट दिया।
55 साल के परिवार तंत्र में गरीब के सपनो को वोटबैंक ने कुचल दिया: PM @narendramodi