चाहे सर्जिकल स्ट्राइक, चाहे एयर स्ट्राइक हो, चाहे अंतरिक्ष में स्ट्राइक हो, हर क्षेत्र में आज नए भारत की ठोस नींव तैयार हो रही है और ये सबकुछ आपके वोट के कारण संभव हो सका है, आपके कारण नामुमकिन भी आज मुमकिन बना है: प्रधानमंत्री मोदी
गरीबों को घर देना गुनाह है क्या, अगर ये गुनाह है तो ये गुनाह मैने किया है, गरीबों को शौचालय देना गुनाह है, तो ये गुनाह मैने किया है, गरीबों को रसोई गैस देना गुनाह है, तो ये गुनाह मैने किया है, गरीबों को मुफ्त इलाज देना गुनाह है, तो ये गुनाह मैने किया है: पीएम मोदी
आपका ये चौकीदार कांग्रेस के ढकोसला पत्र और देश की सुरक्षा के बीच एक दीवार बन कर खड़ा है: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी और राजधानी कोलकाता में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। सिलीगुड़ी में सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “बहुत ईमानदारी से ये चौकीदार पश्चिम बंगाल के लिए काम कर रहा है। गांव-गांव में गैस कनेक्शन देने का काम चल रहा है। गरीबों को मुफ्त घर, शौचालय, बिजली की सुविधा दी जा रही है। बच्चों और गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जा रहा है। यहां के चाय बागानों में काम करने वाले साथियों के लिए काम किया जा रहा है। कनेक्टिविटी, टूरिज्म और उद्योग के लिए बहुत जरूरी है। इसलिए, हाइवे और रेलवे के अनेक प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। इन सब कार्यों के प्रति ये चौकीदार पूरी तरह से समर्पित है।”

 

पीएम मोदी ने कहा, “ये चायवाला यहां के चाय बागानों में काम करने वाले लोगों के हित के लिए पूरी तरह से समर्पित है। कोलकाता हाइकोर्ट की सर्किट बेंच भी जलपाईगुड़ी में स्थापित की गई है। एनडीए सरकार ने गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की। गरीबों के लिए 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई है। भाजपा और एनडीए सरकार ने गरीब और मध्यम वर्ग की कमाई को लुटने से बचाने के लिए ‘RERA’ का कानून बनाया। पीएम किसान सम्मान योजना के तहत सीधे किसानों के बैंक खाते में पैसा दिया जा रहा है। लेकिन, केंद्र सरकार की इन योजनाओं को यहां की सरकार ने पश्चिम बंगाल में लागू नहीं किया है, जिससे लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।” 

एनआरसी को लेकर व्याप्त आशंकाओं और अफवाहों को दरकिनार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वे सभी गोरखा भाई-बहनों को आश्वस्त करते हैं कि किसी को भी इसकी वजह से कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि पश्चिम बंगाल के हितों और संस्कृति की रक्षा के लिए लोग भाजपा के उम्मीदवारों को वोट देंगे। 

 

 

 

कोलकाता की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके प्यार को ब्याज समेत विकास करके लौटाऊंगा। कोलकाता, हावड़ा, दमदम, जादवपुर और बंगाल के कोने-कोने से इस चौकीदार को जो समर्थन मिला है, जो शक्ति मिली है, उसी का परिणाम है कि आज आपके सामने नम्रतापूर्वक अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर आया हूं। आपके मजबूत साथ का परिणाम है कि भारत की जयजयकार हो रही है। आपकी भागीदारी का ही परिणाम है कि भारत वो कर रहा है, जिसका हम कभी सपना देखा करते थे। सर्जिकल स्ट्राइक हो, एयर स्ट्राइक हो, अंतरिक्ष में मिसाइल स्ट्राइक हो- महाशक्ति की ओर बढ़ते भारत के कदम को दुनिया गर्वपूर्वक देख रही है और दुनिया भारत की शक्ति को स्वीकार करने लगी है।” उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया की रफ्तार हो, मेक इन इंडिया का उभार हो, या फिर कोलकाता से बनारस तक गंगाजी पर इनलैंड वाटरवे का विस्तार हो- हर क्षेत्र में नए भारत की ठोस नींव तैयार हो रही है। ये सब देशवासियों के आशीर्वाद के कारण हुआ है। आपके कारण ही नामुमकिन भी मुमकिन हो रहा है।

 

 

पीएम मोदी ने कहा, “2014 में आपके वोट के कारण हम देश के अंदर के गड्ढों को भर पाए, 2019 में आपके वोट से हम विकास की नई ऊंचाइयों को पार करना चाहते हैं। 2014 में आपके वोट के कारण आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब मिला, 2019 में आपका वोट आतंकवाद को खत्म करने में बड़ी भूमिका निभाएगा।” 

प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल को कविता, क्रांति, देशभक्तों और स्वतंत्रता सेनानियों की धरती बताया। उन्होंने कहा,”मेरे जीवन को बनाने में रामकृष्ण मिशन के स्वामी आत्मस्थानंद जी की बड़ी भूमिका रही है। उनके आदेश से ही मैं सेवा की इस दुनिया की ओर चल पड़ा। देशवासियों की सेवा के लिए सब कुछ खपा देने का साहस उनसे ही मिला। जब तक मैं यह सपना पूरा नहीं कर लेता, मैं चैन से बैठने वाला नही हूं।“

सिलीगुड़ी का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

कोलकाता का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
‘Make in India’ is working, says DP World Chairman

Media Coverage

‘Make in India’ is working, says DP World Chairman
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया
February 16, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। श्री मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

एक्स पर एक पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारीगण इस भगदड़ से प्रभावित हुए सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।”