"PM Modi wraps up his visit to Germany"
"PM Modi pays a visit to the Berlin Hauptbahnhof"
"Indian Lion and the German Eagle make a very good combination: PM Modi"
"PM Modi strongly pitches for permanent membership of India and Germany in the UNSC"
"Shri Narendra Modi welcomes industrial houses to ‘Make in India’"
"प्रधानमंत्री मोदी की जर्मनी यात्रा संपन्न"
"प्रधानमंत्री मोदी ने बर्लिन के हाप्तबोनहोफ स्टेशन की यात्रा की"
"भारतीय शेर और जर्मन ईगल एक बहुत अच्छा संयोजन है: प्रधानमंत्री मोदी"
"प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत और जर्मनी की स्थायी सदस्यता की दृढ़ता से मांग की "
"श्री नरेन्द्र मोदी ने औद्योगिक घरानों को ‘मेक इन इंडिया’ के लिए आमंत्रित किया "

14 अप्रैलप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जर्मन दौरे का आखिरी दिन था। वे बर्लिन में थे और शाम को उन्हें कनाडा के लिए उड़ान भरनी थी। बर्लिन में दिन की शुरुआत प्रधानमंत्री के समारोहपूर्ण स्वागत के साथ हुई। चांसलर मर्केल ने खुद श्री मोदी का स्वागत किया।

बाद में, प्रधानमंत्री मोदी और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने बैठक की। श्री मोदी ने जर्मन चांसलर को सर सीवी रमन की कुछ पांडुलिपियां और कागजात दिये। सर सीवी रमन को प्रकाश के प्रकीर्णन पर उनके काम के लिए 1930 में भौतिक विज्ञान में नोबेल पुरस्कार दिया गया था। सर रमन ने अपनी ज्यादातर पढ़ाई और प्रयोग भारत में पूरा किया लेकिन जर्मनी के साथ उनके मजबूत संबंध थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने बर्लिन के मुख्य रेलवे स्टेशन हाप्तबोनहोफ की यात्रा की। पूरे स्टेशन परिसर को चारों ओर से देखने के बाद प्रधानमंत्री ने भारतीय रेल की उन्नति और आधुनिकीकरण के कई तरीकों पर चर्चा की। उन्हें नवीनतम तकनीकी सुधारों के बारे में बताया गया।

उन्होंने बर्लिन हाप्तबोनहोफपर इंतज़ार कर रहे युवा छात्रों के एक समूह से भी मुलाकात की।

बाद में, प्रधानमंत्री और जर्मन चांसलर ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने यात्रा के दौरान जर्मनी द्वारा दिल से मेजबानी किये जाने पर अपना संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा,‘भारतीय शेर’और ‘जर्मन ईगल’बड़े भागीदार हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मन उद्योग के उत्साह का भी उल्लेख किया। श्री मोदी ने हनोवर मेलेमें भारत सरकार की पहल ‘मेक इन इंडिया’ को प्रोत्साहित करने के लिए चांसलर मर्केल और जर्मनी को धन्यवाद दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की विशिष्ट क्षमता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ‘कौशल विकास’ के मामले में जर्मनी से बहुत कुछ सीखा जा सकता है।श्री मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रमुख क्षेत्रों पर भी बात की। उन्होंने एक बार फिर से न सिर्फ़ भारत बल्कि जर्मनी की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता की दृढ़ता से मांग की।

जर्मनी को अलविदा कहते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-जर्मनी के संबंधों को मजबूत बनाने पर अपना संतोष व्यक्त किया। उन्होंने जर्मन में ट्वीट भी किया। श्री मोदी ने जर्मनी के औद्योगिक घरानों को ‘मेक इन इंडिया’ के लिए आमंत्रित किया और यह आश्वासन दिया कि भारत में व्यापार के लिए माहौल बदल रहा है।

हालांकि, प्रधानमंत्री जर्मनी में थेलेकिन उन्होंने भारत में विभिन्न त्योहारों के अवसर पर लोगों को बधाई दी। सुबह में ही श्री मोदी ने ट्विटर के माध्यम से लोगों को अपनी शुभकामनाएं भेजी। उन्होंने पांच क्षेत्रीय भाषाओं में ट्वीट कर देश को विभिन्न त्योहारों की बधाईयाँ दी।

श्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर को उनके जन्म दिवस पर याद किया।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII

Media Coverage

PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...

Prime Minister visited the Indian Arrival monument at Monument Gardens in Georgetown today. He was accompanied by PM of Guyana Brig (Retd) Mark Phillips. An ensemble of Tassa Drums welcomed Prime Minister as he paid floral tribute at the Arrival Monument. Paying homage at the monument, Prime Minister recalled the struggle and sacrifices of Indian diaspora and their pivotal contribution to preserving and promoting Indian culture and tradition in Guyana. He planted a Bel Patra sapling at the monument.

The monument is a replica of the first ship which arrived in Guyana in 1838 bringing indentured migrants from India. It was gifted by India to the people of Guyana in 1991.