प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर 9 किलोमीटर लंबी चनैनी-नाशरी टनल का उद्घाटन किया। इसके बाद उधमपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इसी कश्मीर में कुछेक लोग पत्थर बरसाते हैं, तो कुछेक लोग पत्थर काटकर विकास का रास्ता बनाते हैं। श्री मोदी ने कहा कि टूरिज्म ही कश्मीर के विकास का रास्ता है। इस मौके पर जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि चनैनी-नाशरी टनल न सिर्फ जम्मू-कश्मीर के लोगों के सफर को कम करेगा, बल्कि लोगों के दिलों को भी आपस में जोड़ेगा और हमारे प्रदेश को देश के नजदीक लेकर आएगा।
सुश्री महबूबा मुफ्ती ने पिछले साल कश्मीर में बिगड़ी स्थिति के समय राज्य सरकार पर भरोसा जताने के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ''मैं ये बात कहे बगैर नहीं रह सकती कि आपकी सरकार और आपने पिछले साल बहुत मुश्किल वक्त में मेरा और मेरी सरकार का साथ दिया। आपने किस तरह माननीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह जी को हमारे साथ यहां खड़ा रखा और उस मुश्किल दौर से बाहर आने में मदद की।''
मुख्यमंत्री बीजेपी-पीडीपी एलायंस को कश्मीर की जरूरत बताते हुए कहा, ''मेरे वालिद मुफ्ती मोहम्मद सईद साहब ने इसी आग के दरिया को रोकने के लिए, जम्मू-कश्मीर को इस मुसीबत के दलदल से बाहर निकालने के लिए आपसे हाथ मिलाया था।” सुश्री मुफ्ती ने कहा कि मुझे खुशी है कि आप जो ठान लेते हैं, वो करके दिखाते हैं।
सुश्री महबूबा मुफ्ती ने बातचीत के जरिए कश्मीर समस्या का हल निकालने की बात कही। सुश्री मुफ्ती ने कहा, ''1947 से लेकर करगिल वॉर तक तमाम जंगें हमने जीतीं हैं, मगर इसके बावजूद हमारी असली ताकत हमारी जम्हूरियत है जिसमें हर चीज बातचीत से हल होती है।''
सीएम मुफ्ती ने कश्मीर समस्या के समाधान करने के लिए पीएम मोदी के प्रयासों पर भरोसा जताते हुए कहा, ''मैं उम्मीद करती हूं कि जो एलायंस का एजेंडा हमने मिलकर बनाया है, हम जम्मू-कश्मीर के नौजवानों को एक नया रास्ता दिखाएंगे। जैसा कि आप कहते हैं कि एक नया हिंदुस्तान, एक नया जम्मू कश्मीर बनाने की प्रेरणा देंगे।''
सुश्री महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर की जनता के साथ प्रधानमंत्री के जुड़ाव पर खुशी जताई और कहा कि कश्मीर के टूर ऑपरेटरों ने उन्हें कश्मीर घाटी में आने की दावत दी है। इससे पूरी दुनिया को संदेश जाएगा कि कश्मीर टूरिस्टों के लिए सेफ जगह है।