प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री नेतनयाहू ने बेन गुरियन हवाई अड्डे से येरूशलम तक रास्ते में डेनजिगर फ्लॉवर फार्म का दौरा किया। डेनजिगर फूलों की कलियों (कट फ्लावर्स) पर शोध, इसके अभिजनन, विकास, प्रसार, और किस्मों के पैदावार आदि की दिशा में काम करता है।
दोनों नेताओं को फूलों की खेती के लिए वहां इस्तेमाल होने वाली अनुसंधान तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई। वोलकानी केंद्र (कृषि मंत्रालय का अनुसंधान प्रभाग) के अत्याधुनिक कृषि तकनीकों को भी यहाँ प्रदर्शित किया गया और इसके बारे में बताया गया।
इनमें रिमोट सेंसिंग, जीआईएस और फसलों की कटाई के बाद की तकनीक शामिल हैं। गुलदाउदी फूल, जिसका नाम ‘मोदी’ रखा गया है, उसका पहला गुच्छा प्रधानमंत्री को प्रस्तुत किया गया।