Quoteश्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के श्रीनगर और पिथौरागढ़ जिलों में किया चुनाव प्रचार 
Quoteकांग्रेस ने ‘देव भूमि’ को ‘लूट भूमि’ में परिवर्तित कर दिया है: श्री मोदी 
Quoteसमाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने उत्तराखंड को बर्बाद कर दिया, उन्होंने यहां लोगों की आकांक्षाओं के साथ खेला: प्रधानमंत्री
Quoteदेव भूमि पूरे भारत से पर्यटकों को आकर्षित कर सकती है, इस भूमि में पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं: प्रधाननमंत्री 
Quoteकांग्रेस ने पूर्व सैनिकों की तकलीफों पर कभी ध्यान नहीं दिया: प्रधानमंत्री मोदी 
Quoteउत्तराखंड में विकास परियोजनाएं क्यों ठप्प हो गई हैं? इससे राज्य का विकास बुरी तरह से प्रभावित हुआ है: प्रधानमंत्री 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में आज श्रीनगर और पिथौरागढ़ की अलग-अलग रैलियों में कहा कि प्रदेश के पर्यावरण, पर्यटन, पौधे और पानी में वो ताकत है जो यहां की किस्मत पलट सकती है। उन्होंने उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव को कुर्सी नहीं, किस्मत बदलने का चुनाव बताया।

प्रधानमंत्री ने विज़न के साथ व्यवस्था बनाने का विश्वास दिलाते हुए जनता से बीजेपी को उत्तराखण्ड की परवरिश सौंपने की अपील की। उन्होंने कहा- “उत्तराखण्ड की परवरिश हमें 5 साल के लिए सौंप दीजिए। एक बार अच्छी परवरिश हो गयी, तो सौ साल तक किसी से कुछ मांगना नहीं पड़ेगा।“

|

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने उत्तराखण्ड, झारखण्ड और छत्तीसगढ़ तीन राज्य बनाए। बीजेपी के नेतृत्व में झारखण्ड आज सबसे तेज गति से विकास करने वाला राज्य है जबकि झारखण्ड में निवेश के लिए दुनिया भर के निवेशक इकट्ठा हो रहे हैं। पीएम मोदी ने पूछा- “ लेकिन, उत्तराखण्ड क्यों पीछे रह गया?”

पलायन पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- “जहां देश के सवा सौ करोड़ लोग आना चाहते हैं, वहां के लोग दूसरी जगह क्यों जाएं?” उन्होंने कहा कि यहां लोगों को बुलाने के लिए विज्ञापन की जरूरत नहीं है। बस व्यवस्था ऐसी कीजिए कि लोगों को आने के बाद रुकने का मन करे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि योग टूरिज्म, हेल्थ टूरिज्म, बॉलीवुड टूरिज्म, रीक्रिएशन टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म सबकुछ यहां की आबोहवा में विकसित हो सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की भूमि पर योग टूरिज्म का नेटवर्क खड़ा किया जा सकता है जहां कुशल योग गुरु से देश-विदेश के लोग योग सीख सकते हैं। इसी तरह उन्होंने कहा- “अच्छे स्वास्थ्य के लिए उत्तराखण्ड की भूमि हर्बल सेंटर बन सकती है और बॉलीवुड के लोग यहां आकर शूटिंग कर सकते हैं।“ रीक्रिएशन टूरिज्म और तरह-तरह के साहसिक खेलों के लिए एडवेंचर टूरिज्म के लिए भी प्रधानमंत्री ने उत्तराखण्ड को मुफीद बताया।

|

प्रधानमंत्री ने कहा उत्तराखण्ड का विकास हो, इसके लिए इच्छाशक्ति होनी चाहिए- “अगर इच्छाशक्ति होती तो 70 साल में 10-10 रुपये इकट्ठा करके भी इतनी बड़ी रकम हो चुकी होती कि बारहमासी रोड का निर्माण हो गया होता।“ पीएम ने कहा कि 12 करोड़ की लागत से उनकी सरकार चारों धाम यात्रा आसान बनाने के लिए काम कर रही है। ये उत्तराखण्ड ही नहीं, पूरे देश का सपना है।

प्रधानमंत्री ने श्रीनगर और पिथौरागढ़ की सभाओं में कहा कि उत्तराखंड की इकोनॉमी मातृशक्ति से चलती है। उन्होंने कहा - “गरीबी में लकड़ी का चूल्हा फूंक कर अपनी सेहत को खतरे में डाल रही माताओं-बहनों के लिए हर घर में वो गैस का चूल्हा पहुंचाएंगे। इस पर काम शुरू हो चुका है।“ पीएम मोदी ने कहा कि सोलर से चलने वाले चरखे पर भी काम हो रहा है- “एक बार ये सफल हो गया तो उत्तराखण्ड की माताएं और बहनें आज चरखे से जितना कमाती हैं, उससे कई गुणा ज्यादा उनकी आमदनी हो जाएगी।“

|

पीएम ने जानकारी दी कि नेपाल के साथ पंचेश्वर प्रोजेक्ट पर 34 हजार करोड़ की लागत से काम चल रहा है जिसके पूरा होने से हिन्दुस्तान के बड़े हिस्से में अंधेरा दूर होगा। यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने वन रैंक वन पेंशन का वाद भी पूरा कर दिखाया। इसके लिए फंड नहीं रहने के बावजूद किस्तों में 12.5 हजार करोड़ रुपये का इंतजाम किया, जबकि पूर्ववर्ती सरकार ने पूर्व सैनिकों की पहचान तक का काम नहीं किया था।

|

पिथौरागढ़ में पीएम ने जोर देकर कहा कि कि फौजियों के लिए केंद्र सरकार ने देशभर में आरोग्य अस्पताल खोले हैं और घायलों के लिए सर्टिफिकेट बनाना भी आसान कर दिया है।

भ्रष्टाचार और कालाधन के खिलाफ लड़ाई को प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के लिए लड़ाई बताया और कहा कि इस काम को करने के लिए वह हर तरह के हमले झेलने के लिए तैयार हैं। भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा –“उत्तराखण्ड में अवैध खनन, शराब के ठेके, ट्रांसफर-पोस्टिंग ही उद्योग बन गये।“ उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनेगी तो ये सारे बंद होंगे और शर्मनाक हरदा टैक्स को भी खत्म कर देंगे।

 

श्रीनगर का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

पिथौरागढ़ का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
Modi’s India hits back: How Operation Sindoor is the unveiling of a strategic doctrine

Media Coverage

Modi’s India hits back: How Operation Sindoor is the unveiling of a strategic doctrine
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 29 मई 2025
May 29, 2025

Citizens Appreciate PM Modi for Record Harvests, Robust Defense, and Regional Progress Under his Leadership