"PM Modi speaks to the BJP MPs at a workshop"
"We want the purchasing power of the villages to increase: PM Modi"
"PM Modi praises the efforts of Ministers and Indian forces during ‘Operation Rahat’"
"Shri Modi highlights the success of ‘Operation Rahat’"
"प्रधानमंत्री मोदी ने एक कार्यशाला में भाजपा सांसदों को संबोधित किया"
"हम चाहते हैं कि गांव के लोगों की क्रय शक्ति बढ़े: प्रधानमंत्री मोदी"
"प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ऑपरेशन राहत’ के दौरान मंत्रियों और भारतीय सेना के प्रयासों की प्रशंसा की"
"श्री मोदी ने ‘ऑपरेशन राहत’ की सफलता का वर्णन किया"

रविवार, 19 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी भाजपा सांसदों को संबोधित किया। कार्यशाला को संबोधित करते उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का वर्णन किया। गरीबों और मध्यम वर्ग पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने उनके उत्थान के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों का वर्णन किया।

उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि गांवों में रहने वाले लोगों की क्रय शक्ति बढ़े। श्री मोदी ने कहा, “हम गांवों की क्रय शक्ति में वृद्धि करना चाहते हैं।” भविष्य में किये जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार आम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारी योजनाएं बिल्कुल स्पष्ट हैं - हम उन चीजों पर काम कर रहे हैं जिससे आम लोगों को लाभ हो।”

श्री नरेन्द्र मोदी ने बताया कि दुनिया कैसे भारत को सकारात्मक तौर पर देख रही है। उन्होंने इसका भी उल्लेख किया कि फ्रांस, जर्मनी और कनाडा की उनकी हाल की यात्राओं से कैसे उन देशों के साथ भारत के आर्थिक और रणनीतिक संबंधों को मजबूत बनाने में मदद मिली है। उन्होंने आगे कहा, “हम विकास की नई ऊंचाइयां तय रहे हैं और हम ये सब टीवी और अखबारों में आने के लिए नहीं कर रहे हैं। हम ये सब गरीबों के लिए कर रहे हैं।”

श्री मोदी ने ‘ऑपरेशन राहत’ को सबसे बड़ा बचाव अभियान बताया और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जनरल वी के सिंह के प्रयासों की सराहना की जिन्होंने स्वयं यमन में फंसे लोगों को बचाने के लिए वहां जाकर भारतीय सेना के साथ मिलकर कार्य किया। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे भारत ने लगभग 26 देशों के लोगों की मदद की। श्री मोदी ने विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज की भी प्रशंसा की जिन्होंने ट्विटर के माध्यम से लगातार यमन में फंसे लोगों से अपना संपर्क बनाये रखा।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s coffee exports zoom 45% to record $1.68 billion in 2024 on high global prices, demand

Media Coverage

India’s coffee exports zoom 45% to record $1.68 billion in 2024 on high global prices, demand
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 4 जनवरी 2025
January 04, 2025

Empowering by Transforming Lives: PM Modi’s Commitment to Delivery on Promises