शक्ति, धन और सफलता, संघर्ष सहने की क्षमता और किसी के मूल्यों की दृढ़ता से कम महत्वपूर्ण हैं। इसलिए मेरा मानना है कि नरेन्द्र भाई मोदी के प्रधानमंत्री पद का महत्व और उनके संगठन की उपलब्धियां, उनके संघर्ष के सफर और हर मोड़ पर जीत की चर्चा पर भारी पड़ रही हैं। महत्व, सत्ता और रिश्तों से ज्यादा उनकी दृढ़ता का है। हर मोड़ पर उन्हें नई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, उनके समर्थक और आलोचक देशभर में हैं, उनके गृह राज्य गुजरात से लेकर भारत के विभिन्न हिस्सों तक। अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका, रूस और चीन के मंचों से भी अंतर्राष्ट्रीय विरोध हो रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के लिए सहयोग और रिश्तों के माध्यम से रास्ता तलाश लिया है।
हालांकि आतंकवादी हमलों से पाकिस्तान सरकार, सेना और आईएसआई निश्चित रूप से परेशान हैं, लेकिन दुनिया के अधिकांश लोग इसके लिए न केवल पाकिस्तान को जिम्मेदार मानते हैं, बल्कि जम्मू-कश्मीर सहित भारत के विभिन्न राज्यों में बड़े पैमाने पर विकास में भारी निवेश भी कर रहे हैं। चंद्रयान, सोलर रिसर्च आदित्य कैंपेन और प्रमुख देशों के जी20 समिट जैसे मिशनों की सफलता की वैश्विक समुदाय भारत और नरेन्द्र मोदी की सराहना कर रहा है।
राजधानी दिल्ली में इस समय संभवतः बहुत कम पत्रकार हैं जो 1972 से 1976 के बीच गुजरात में संवाददाता के रूप में काम किया है। इसलिए, मैं वहीं से शुरुआत करना चाहूंगा। हिंदुस्तान समाचार (एक समाचार एजेंसी) के संवाददाता के रूप में, 1973-76 के दौरान, मुझे अहमदाबाद में लगभग 8 महीने काम करने का अवसर मिला, जिसमें कांग्रेस सम्मेलन, उसके बाद चिमनभाई पटेल के नेतृत्व वाले छात्र आंदोलन और 1975 में आपातकाल के दौरान की अवधि जैसे कार्यक्रमों को कवर किया। आपातकाल के दौरान नरेन्द्र मोदी आरएसएस, जनसंघ और विपक्ष के नेताओं के साथ अंडरग्राउंड कम्युनिकेशन में सक्रिय होने के साथ ही सरकार की कार्रवाई के संबंध में जानकारी के विवेकपूर्ण प्रसारण में भी शामिल थे। शुरुआती दौर में उस क्षेत्र में इमरजेंसी शासन का कोई खास दबाव नहीं था। उन्हीं दिनों मुझे 'साधना' के संपादक विष्णु पंड्या से उनके कार्यालय में राजनीति और साहित्य पर चर्चा करने का अवसर भी मिला। बाद में विष्णु पंड्या के अलावा नरेन्द्र मोदी ने भी गुजराती में आपातकाल पर एक किताब भी लिखी। इसलिए, मुझे यह कहने का अधिकार है कि मोदी ने भेष बदलकर और गुप्त रूप से काम करके सुरक्षित जेल में रहने से भी अधिक, आपातकाल और सरकार के खिलाफ गतिविधियों को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संघर्ष के इस दौर ने शायद नरेन्द्र मोदी को राष्ट्रीय राजनीति में जोखिम भरी और चुनौतीपूर्ण राहों पर आगे बढ़ना सिखाया। लक्ष्य भले ही सत्ता नहीं रहा हो, कठिनतम परिस्थितियों में भी समाज और राष्ट्र के लिए निरंतर काम करने की उनकी प्रतिबद्धता उनके जीवन में देखी जा सकती है।
इस प्रतिबद्धता का सबसे बड़ा प्रमाण तब मिला, जब पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आने के कुछ ही महीनों के भीतर, प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने संसद की औपचारिक मंजूरी के साथ अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया, जो जम्मू-कश्मीर के लिए एक अस्थायी व्यवस्था थी और इस प्रकार, लोकतांत्रिक इतिहास में एक नया अध्याय लिखा।
लोग आमतौर पर यह गलत समझते हैं कि मोदी जी ने तात्कालिक राजनीतिक और आर्थिक कारणों से यह कदम उठाया है। हम जैसे पत्रकारों को याद है कि 1995-96 तक वह पार्टी के महासचिव के रूप में पूरी दृढ़ता के साथ हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी को संगठित करने में सक्रिय रूप से लगे रहे। हमारी चर्चा के दौरान आरएसएस सदस्य के रूप में भी वे जम्मू-कश्मीर पर अधिक फोकस थे क्योंकि भाजपा को वहां एक राजनीतिक आधार तैयार करने की आवश्यकता थी। आरएसएस से जुड़े रहने के बावजूद वह जम्मू-कश्मीर की यात्राएं करते रहे।
हालाँकि, 1990 के दशक में आतंकवाद अपने चरम पर था। अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की भारत यात्रा के दौरान कश्मीर के चित्तिसिंहपुरा में आतंकवादियों ने 36 सिखों की बेरहमी से हत्या कर दी। पार्टी के रीजनल कोऑर्डिनेटर के रूप में मोदी ने तुरंत कश्मीर का दौरा किया। बिना किसी सुरक्षाकर्मी या पुलिस सहायता के वह सड़क मार्ग से प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे। उस समय फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री थे। जब उन्हें पता चला तो उन्होंने जानना चाहा कि मोदी वहां तक कैसे पहुंचे। आतंकवादियों द्वारा सड़कों पर विस्फोटक रखे जाने की खबरें थीं। मोदी में अपने काम के प्रति कर्तव्य और प्रतिबद्धता की प्रबल भावना थी। उन्होंने एक बार मुझसे कहा था, "मैं अपने लिए किसी खतरे से नहीं डरता. अगर मैं ऐसा करूंगा तो मैं खुद को मुश्किलों में पाऊंगा।" जम्मू-कश्मीर के दूरदराज के इलाकों और गांवों की अपनी यात्राओं के कारण, मोदी ने क्षेत्र के मुद्दों को समझा और इसे भारत के समृद्ध राज्यों की तरह विकसित करने के लिए दृढ़ संकल्पित थे। हिमालय की घाटियां, छोटी उम्र से ही उनके दिल और दिमाग पर हावी हो गई थीं।
मोदी को न केवल भारत में बल्कि दुनिया के शीर्ष नेताओं में से एक माना जाता है। हालांकि, मेरा मानना है कि उन्हें अंतरिक्ष मिशन, मंगल और चंद्र मिशन की तुलना में गांवों में पानी, बिजली, लड़कियों के लिए शिक्षा, गरीब परिवारों के लिए घर, शौचालय और घरेलू गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित करने वाले अभियानों से अधिक संतुष्टि मिलती है।
इसलिए, मैं इस धारणा से सहमत नहीं हूं कि उन्होंने शुरुआत में गुजरात में औद्योगिक विकास और समृद्धि को प्राथमिकता दी और बाद में "सूट-बूट की सरकार" होने के आरोपों के जवाब में अपना ध्यान गांवों पर केंद्रित कर दिया। आखिरकार, उन्होंने अपना बचपन और 50 से अधिक वर्ष गरीब बस्तियों, गाँवों और जंगलों में घूमते हुए बिताए हैं।
हाल ही में वाशिंगटन पोस्ट ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा, "भारत जी20 समिट में सभी विकासात्मक और भू-राजनीतिक मुद्दों पर 100% आम सहमति हासिल करने के लिए विभाजित ग्लोबल शक्तियों के बीच एक समझौता कराने में सफल रहा, जो पीएम मोदी के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत है।" यह वही अखबार है जो भारत और मोदी की आलोचनात्मक कवरेज के लिए जाना जाता है। अमेरिका ने भारत के नेतृत्व में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को पूरी तरह सफल माना है।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा," यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। G20 एक प्रमुख संगठन है और रूस और चीन दोनों इसके सदस्य हैं। हम इस तथ्य में विश्वास करते हैं कि संगठन एक बयान जारी करने में सक्षम रहा जो क्षेत्रीय अखंडता का आह्वान और संप्रभुता का सम्मान करता है। यह अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह यूक्रेन के प्रति रूस की आक्रामकता के मूल कारण से संबंधित है।"
दिलचस्प बात यह है कि चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी शिखर सम्मेलन और संयुक्त घोषणा के लिए भारत की प्रशंसा की। आज भारत न केवल रक्षा और रणनीतिक मोर्चों पर अमेरिका के साथ अपनी ऐतिहासिक हिचकिचाहट को दूर कर रहा है, बल्कि नए आयामों पर भी काम कर रहा है। वर्तमान समय में भारत न तो अमेरिका के साथ अपने तालमेल के बारे में सवालों से बच रहा है और न ही यह कहने से कतरा रहा है कि वह शांति और शक्ति के बीच सामंजस्य बनाए रखने में विश्वास करता है। भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग पिछले दो दशकों में धीरे-धीरे बढ़ रहा है, लेकिन हाल के वर्षों में, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। यह स्पष्ट है कि भारत ने अपना ध्यान अमेरिका के साथ रक्षा और एडवांस टेक्नोलॉजी संबंधों को मजबूत करने, एशिया में दोनों देशों के बीच हितों के कन्वर्जन्स पर जोर देने और ऐतिहासिक रूप से संवेदनशील परमाणु सहयोग जैसे मुद्दों को संबोधित करने पर केंद्रित कर दिया है।
जब से मोदी ने सत्ता संभाली है, भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी से वृद्धि हुई है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि मोदी के दृष्टिकोण की नींव नॉलेज पावर, पीपल पावर, वाटर पावर, एनर्जी पावर, इकोनॉमिक पावर और डिफेंस पावर पर आधारित है।
कश्मीर की तरह, पीएम मोदी ने पिछले नौ वर्षों में उत्तर-पूर्व राज्यों को अधिक महत्व दिया है। इन राज्यों में उनके लगातार दौरे और सांसदों, विधायकों और पार्टी नेताओं की सक्रिय भागीदारी ने भाजपा के प्रभाव को मजबूत किया है। साजिशों के चलते हिंसा से प्रभावित मणिपुर में उम्मीद है कि हालात जल्द ही सुधरेंगे।
मोदी सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से सभी गरीबों और जरूरतमंद लोगों को समान रूप से लाभ मिल रहा है। दरअसल, चुनावी सफलता न केवल कल्याणकारी योजनाओं के जरिए हासिल की जा सकती है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, रोजगार, ग्रामीण विकास, किसानों को उनकी उपज का उचित रिटर्न और समाज के हर वर्ग के लिए सामाजिक जागरूकता प्रदान करने के निरंतर प्रयासों से भी हासिल की जा सकती है।
इससे न केवल चुनावी सफलता मिलेगी बल्कि देश और लोकतंत्र का भविष्य भी उज्जवल होगा। नरेंद्र मोदी को उनकी नई चुनौतियों और सफलताओं के लिए शुभकामनाएं।