'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से एक सवाल पूछा गया, जो हर छात्र के मन में उठता है- मेमोरी कैसे बढ़ाएं। खम्मम, तेलंगाना की अनुषा और गायत्री सक्सेना ने पीएम मोदी से याददाश्त मजबूत करने के बारे में पूछा।
पीएम मोदी ने कहा कि चीजों का रजिस्टर होना जरूरी है। यदि एक बार चीजें रजिस्टर हो गईं तो उसे आसानी से लंबे समय तक याद रखा जा सकता है। उन्होंने छात्रों से वर्तमान (पल) को अत्यधिक महत्व देने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर उस पल को जी भर के जीते हैं तो वो आपकी शक्ति बन जाता है।
अपने संबोधन में पीएम ने कहा, "पल को जिएं, आपका ध्यान पूरी तरह से जो भी काम आप कर रहे हैं उस पर होना चाहिए। जो 'पल' को जिता है, वह जीवन का अधिकतम लाभ उठाता है। उन्होंने कहा कि अगर चीजों को ध्यान से सीखा जाए तो कुछ भी नहीं भूलता है।
पीएम मोदी ने मेमोरी के महत्व पर जोर दिया और कहा, "हम सब ने महसूस किया है कि जब मन अशांत होता है तो चीजें याद नहीं आती है, इसलिए परीक्षा में हड़बड़ी न करे, गहरी लम्बी सांस लेकर मन को शांत करें।"