प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अबु धाबी के शहज़ादे और संयुक्त अरब अमीरात की सशस्त्र सेनाओं के डिप्टी सुप्रीम कमांडर हिज़ हाईनेस शेख मोहम्मद बिन ज़ायेद अल नाहयां से आज टेलीफोन पर बातचीत की।
दोनों नेताओं ने क्षेत्र में कोविड महामारी के प्रभाव पर चर्चा की और इस बात पर संतोष जताया कि इस स्वास्थ्य संबंधी संकट के बावजूद भारत और यूएई के बीच सहयोग में कोई रुकावट नहीं आई।
उन्होंने कोविड बाद के समय में भी भारत और यूएई के बीच भागीदारी को और मज़बूत बनाने के लिए करीबी सहयोग और परामर्श को जारी रखने पर सहमति जताई। इस संदर्भ में उन्होंने व्यापार और निवेश संपर्कों में और विविधता लाने के अवसरों पर भी चर्चा की।
प्रधानमंत्री ने अपनी ओर से इस बात पर विशेष प्रसन्नता जताई कि हिज़ हाईनेस ने यूएई में रहने वाले भारतीय समुदाय के कल्याण के लिए हमेशा निजी तौर पर ध्यान दिया।
दोनों नेताओं ने इस बात पर भरोसा जताया कि कोविड संकट से शीघ्र ही पार पा लिया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि निकट भविष्य में उनकी आमने सामने मुलाकात होगी।