Quote हिमाचल प्रदेश में पर्यटन के लिए काफी संभावनाएं हैं हम यहाँ इंफ्रास्ट्रक्चर को प्रोत्साहन दे रहे हैं: प्रधानमंत्री
Quoteउत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली के बाद, अब हिमाचल प्रदेश ईमानदारी के युग का इंतजार कर रहा है: पीएम मोदी
Quoteहम भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कदम उठाते रहेंगे, जिन लोगों ने गरीबों को लूटा है, उन्हें बख्शा  नहीं जायेगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Quoteहम चाहते हैं कि हमारे युवाओं को रोज़गार, बच्चों को अच्छी शिक्षा और बुजुर्गों को सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए: पीएम मोदी
Quoteहमारी सरकार किसानों के लिए सबसे व्यापक फसल बीमा योजना लेकर आई: प्रधानमंत्री
Quoteअधिक से अधिक डिजिटल लेनदेन करें, भीम ऐप लेनदेन के तरीके को बदल सकता है: पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमला में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने हिमाचल के लोगों से डिजिटल लेन-देन को अपनाने का आग्रह किया और कहा कि इसी से इलाके की तस्वीर बदलने वाली है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये ईमानदारों के लिए स्वर्णिम युग है और उनकी कोशिश है कि ईमानदारी का काम बढ़े और ईमानदारी का काम हो। श्री मोदी ने कहा, “ हमें हिमाचल में भी ईमानदारी के युग का इंतजार है।”

|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल में टूरिज्म की बहुत संभावनाएं हैं। उन्होंने UDAN योजना की शुरुआत करने के बाद रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज एयर कनेक्टिविटी का बहुत बड़ा काम हुआ है, जो न्यू इंडिया की नींव डालने वाला काम है। श्री मोदी ने कहा कि “भारत सरकार ने टूरिज्म पर बल देने के लिए हिमाचल में विशेष फोकस किया है।”

|

प्रधानमंत्री ने नयी एविएशन पॉलिसी को जनहित में बताते हुए कहा कि शिमला के लोग अब महज 7 रुपये प्रति किमी खर्च कर 1 घंटे में हवाई जहाज से दिल्ली पहुंच सकते हैं।  प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे चाहते हैं कि इस देश मे जो सुविधाएं अमीरों को प्राप्त है, वो मेरे देश के गरीबों को भी मिलनी चाहिए। श्री मोदी ने कहा, “जो सामान्य व्यक्ति हवाई चप्पल पहनकर घूमता है वो मुझे हवाई जहाज में भी मिलना चाहिए, ये मेरा सपना है।”

|

प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की भी याद दिलायी। उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी ओर से करारा प्रहार था जिसे वो आगे भी जारी रखेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार गरीबों के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा, “मैं वादा करता हूं कि जिन-जिन लोगों ने गरीबों को लूटा है उनको लौटाना ही पड़ेगा। तब तक मैं चैन से बैठने वाला नहीं हूं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हिमाचल के फल उत्पादकों के लिए भी उन्होंने बड़ा फैसला किया है। कोल्डड्रिंक कंपनियों को अब हर बोतल में 5 फीसदी फलों का जूस डालना होगा। श्री मोदी ने कहा, “अगर 5 पर्सेंट भी जूस डालते हैं तो फल उत्पादकों को अपना माल बेचने के लिए सोचने की जरूरत नहीं होगी।”

|

प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल के लोगों को सलाह दी कि वे मोबाइल फोन को ही अपना बैंक बना लें और उसी से कारोबार करें। श्री मोदी ने कहा, “हिमाचल में आंदोलन खड़ा कर देना चाहिए। भीम एप के लिए आंदोलन। टूरिज्म को ताकत मिल जाएगी।”

प्रधानमंत्री मोदी ने वन रैंक वन पेंशन की चर्चा करते हुए कहा कि पिछली सरकारें बस इसका नाम लेती थीं, लेकिन कभी कोई तैयारी उन्होंने नहीं की। जहां OROP पर पिछली सरकार ने 500 करोड़ रुपये का बजट रखा था, उसे पूरी छानबीन और वास्तविकता समझने के बाद उन्होंने इसके लिए 11.5 हजार करोड़ का बजट दिया। सारी किस्तें पहुंच गयी हैं। बस आखिरी किस्त बाकी रह गयी है।

भारत को विश्व में तेजी से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था वाला देश बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास ही एकमात्र रास्ता है। श्री मोदी ने कहा, “बच्चों की पढाई का प्रबंध हो, नौजवानों के लिए कमाई की व्यवस्था हो, किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था हो, बुजुर्गों के लिए दवाई की व्यवस्था हो, ऐसा मेरा देश आगे बढ़ना चाहिए।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दवा के क्षेत्र में केंद्र सरकार ने जनहितकारी कदम उठाए हैं। हृदयरोगियों को स्टेंट के लिए 40 लाख और सवा लाख रुपये देने पड़ते थे, लेकिन अब वे 6-7 हजार में उपलब्ध हो रहे हैं। इतना ही नहीं 700 से ज्यादा दवाइयां जो 300 से 600 रुपये में मिलती थीं, अब वे बहुत सस्ती मिलने लगी हैं।

|

प्रधानमंत्री मोदी ने फसल बीमा योजना का जिक्र करते हुए हिमाचल के किसानों को इसमें शामिल होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि 100 रुपये में महज 2 रुपये देकर किसान इसमें शामिल हो सकते हैं और जो हर विपरीत स्थिति में उनकी फसल को सुरक्षा देगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने पुराने दिनों की याद दिलायी जब एक सांसद को गैस चूल्हा का कनेक्शन देने के लिए 25 कूपन मिला करते थे। उन्होंने कहा कि आज स्थिति ये है कि सरकार 3 साल में 5 करोड़ लोगों को गैस चूल्हे का कनेक्शन देने जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने मुद्रा योजना का जिक्र करते हुए कहा कि अब तक साढ़े तीन करोड़ नौजवान इसका फायदा उठा चुके हैंइसके तहत बहुत कम ब्याज पर 50 लाख तक की मदद बेरोजगार नौजवानों को दी जाती है।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
PM Surya Ghar Yojana: 15.45 Lakh Homes Go Solar, Gujarat Among Top Beneficiaries

Media Coverage

PM Surya Ghar Yojana: 15.45 Lakh Homes Go Solar, Gujarat Among Top Beneficiaries
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया
July 25, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के झालावाड़ स्थित एक स्कूल में हुई दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। श्री मोदी ने कहा, "इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं प्रभावित छात्रों और उनके परिवारों के साथ हैं।"

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट में लिखा:

"राजस्थान के झालावाड़ स्थित एक स्कूल में हुई दुर्घटना दुखद और हृदय विदारक है। इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं प्रभावित छात्रों और उनके परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। संबंधित अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं: प्रधानमंत्री @narendramodi"