प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब की यात्रा के दौरान रियाद में विभिन्न नेताओं के साथ बैठक की।
जॉर्डन के राजा के साथ बैठक:
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सऊदी अरब के रियाद में फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव फोरम(एफआईआई) के दौरान जॉर्डन के राजा अब्दुल्लाह द्वितीय बिन एल-हुसैन से मुलाकात की। बैठक के दौरान दोनों नेताओ ने द्विपक्षीय संबंधो को ओर मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया।इसमें जॉर्डन के राजा की 27 फरवरी 2018 से 1 मार्च, 2018 तक भारत यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए गए सहमति पत्र और समझौते भी शामिल थे। दोनों नेताओं ने मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया और अन्य क्षेत्रीय घटनाओं पर विचार विमर्श किया। प्रधानमंत्री मोदी ने जॉर्डन के राजा के साथ आतंकवाद से मुकाबला करने में सहयोग के मुद्दे पर भी विचार-विमर्श किया।
भारत और जॉर्डन के बीच प्राचीन समय से ही ऐतिहासिक जुडाव, सांस्कृतिक संबंध और नागरिको के बीच संपर्क कायम रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के जॉर्डन दौरे और जॉर्डन के राजा के वर्ष 2018 हुए भारत दौरे ने दोनों देशो के बीच द्विपक्षीय संबंधो को एक नई गति दी है, जो कि विभिन्न द्विपक्षीय,क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर पारस्परिक सम्मान और समन्वय से चिन्हित होता है।
Official engagements in Riyadh begin with a productive meeting with His Majesty @KingAbdullahII of Jordan. The two leaders discussed ways to deepen business and cultural linkages. pic.twitter.com/HPfgkqAOJU
— PMO India (@PMOIndia) October 29, 2019
सऊदी अरब के पर्यावरण, जल और कृषि मंत्री के साथ चर्चा।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सऊदी अरब के पर्यावरण,जल और कृषि मंत्री अहमद बिन रहमान अल-फजली से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि पर्यावरण,जल और कृषि क्षेत्र ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें दोनो देशो के बीच सहयोग की बहुत संभावना है। हम अपने पर्यावरण को बेहतर बनाने और जल संसाधनो के प्रभावी उपयोग के लिए एकसाथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Furthering synergies for a sustainable future.
— PMO India (@PMOIndia) October 29, 2019
PM @narendramodi had an extensive meeting with @AlfadleyA, Saudi Arabia’s Minister of Environment, Water and Agriculture. @MEWA_KSA pic.twitter.com/66NPnriAHk
HE अहमद बिन सलमान अल राझी, श्रम और सामाजिक विकास मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की:
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सऊदी अरब के श्रम और सामाजिक विकास मंत्री अहमद बिन सलमान अल राज़ी से मुलाकात की। बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दो पर विचार विमर्श हुआ।
HE Ahmad Bin Salman Al Rajhi, Minister of Labour and Social Development called on PM @narendramodi. @MLSD_SA pic.twitter.com/GlabptrxkY
— PMO India (@PMOIndia) October 29, 2019
HE प्रिंस अब्दुलअजीज बिन सलमान, सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक उत्पादक बैठक की।
HRH Prince Abdulaziz bin Salman, Saudi Arabia’s Minister of Energy had a productive meeting with PM @narendramodi. Both dignitaries talked about efforts to improve energy cooperation between the two nations. pic.twitter.com/VCQKSAA8b5
— PMO India (@PMOIndia) October 29, 2019