कई लोगों के लिए परिवार ही पार्टी है, भाजपा के लिए पार्टी ही परिवार है: प्रधानमंत्री मोदी
भाजपा किसी एक व्यक्ति या एक परिवार की इच्छा के अनुसार निर्णय नहीं लेती: पीएम मोदी
जिन्होंने 10% आरक्षण के पक्ष में आधे-अधूरे मन से वोट दिया है, वे अब अदालतों का दरवाजा खटखटा रहे हैं: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बारामती, गढ़चिरौली, हिंगोली, नांदेड़ और नंदूरबार के बूथस्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की।

पीएम मोदी ने बारामती के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए भाजपा की मजबूत लोकतांत्रिक नींव के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भाजपा देश की अकेली राजनीतिक पार्टी है, जो पूरी तरह लोकतांत्रिक सिंद्धातों का पालन करती है। हम देश में लोकतंत्र की रक्षा करने में हमेशा आगे रहे हैं। हरेक व्यक्ति जानता है कि हमारे लाखों कार्यकर्ता अलोकतांत्रिक आपातकाल के कट्टर आलोचक थे, जब इसे हमारे ऊपर जबरन थोपा गया था।”

ईज ऑफ लिविंग को बढ़ावा देने के लिए अपनी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करते प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरीके से कहा जाए तो people’s friendly व्यवस्था के निर्माण से लोगों के जीवन को आसान बनाना ईज ऑफ लिविंग है। एक ऐसी व्यवस्था जिसमें people first के नजरिए से हर process design हो, सामान्य व्यक्ति को केंद्र में रखते हुए नीतियों का निर्माण हो, और ऐसे निर्णय लिए जाएं जिनसे लोगों के जीवन में आसानी आए, यही Ease of living है। प्रधानमंत्री मोदी ने ने कहा कि हम अपने साथ-साथ अपने processes को भी, 21वीं सदी की तरफ लेकर जा रहे हैं।

केंद्र सरकार द्वारा नागरिक कल्याण को बढ़ावा देने और लंबित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को गति प्रदान करने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आपने पिछले साढ़े 4 वर्षों में आपने देखा होगा कि सरकार के काम करने के तरीके में पूरी तरह से बदलाव आया है। अब परियोजाएं न केवल शुरू होती है, बल्कि समयबद्ध तरीके से पूरी भी होती हैं। इतना ही नहीं जो योजनाएं हमने शुरू की है उन्हें तो हम पूरा करते ही हैं पर जो योजनाएं हमने नहीं शुरू की हैं, उनको भी हम पूरा कर रहे हैं। प्रगति के माध्यम से हर महीने परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा करता हूं। अगर उसमें कोई समस्या सामने आती है तो वहीं तुरंत के तुरंत उसका हल निकाला जाता है। पिछले साढ़े 4 वर्षों में प्रगति के माध्याम से 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली परियोजनाओं की समीक्षा की जा चुकी है।”

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
25% of India under forest & tree cover: Government report

Media Coverage

25% of India under forest & tree cover: Government report
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 21 दिसंबर 2024
December 21, 2024

Inclusive Progress: Bridging Development, Infrastructure, and Opportunity under the leadership of PM Modi