Quoteप्रगति: प्रधानमंत्री ने डाक सेवाओं से संबंधित मुद्दों और इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
Quoteप्रगति: पीएम मोदी ने राज्यों में रेलवे, सड़क और बिजली क्षेत्रों की महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
Quoteप्रगति: पीएम ने क्राइम एंड क्राइम ट्रैकिंग नेटवर्क की व्यापक समीक्षा की, राज्यों से नेटवर्क को उच्च प्राथमिकता देने का आग्रह किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज सकारात्‍मक शासन और समयानुसार कार्यान्‍वयन के उद्देश्‍य से विकसित सूचना संचार प्रौद्योगिकी आधारित एक बहुविध प्‍लेटफार्म-प्रगति के माध्‍यम से बातचीत की।

|

प्रधानमंत्री ने डाक सेवाओं से संबंधित शिकायतों के संचालन और समाधान की दिशा में प्रगति की समीक्षा की। उन्‍होंने कहा कि डाक सेवाओं का महत्‍व फिर से बढ़ रहा है। उन्‍होंने यह जानना चाहा कि प्रक्रियाओं में कौन-से बदलाव किए गए हैं और कोताही के लिए जिम्‍मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कौन-सी कार्रवाई की गई हैं। उन्होंने डाक विभाग में मानव संसाधन प्रबंधन, प्रणाली सुधार के महत्‍व और बुनियादी सुविधाओं की मजबूती पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्‍तराखंड, उत्‍तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा, मध्‍य प्रदेश और महाराष्‍ट्र सहित कई राज्‍यों में रेलवे, सड़क और बिजली क्षेत्रों में महत्‍वपूर्ण बुनियादी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

|

प्रधानमंत्री ने ‘’अपराध और अपराधी ट्रेकिंग नेटवर्क और प्रणाली (सीसीटीएनएस)’’ की विस्‍तृत समीक्षा की। उन्‍होंने राज्‍यों से मांग करते हुए कहा कि वे इस नेटवर्क को उच्‍च प्राथमिकता दें, ताकि कानून-व्‍यवस्‍था के हित में और अपराधियों के विरूद्ध न्‍यायिक प्रक्रिया चलाने में इसका अधिकतम लाभ प्राप्‍त किया जा सके।

Explore More
हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
The Modi Doctrine: India’s New Security Paradigm

Media Coverage

The Modi Doctrine: India’s New Security Paradigm
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 10 मई 2025
May 10, 2025

The Modi Government Ensuring Security, Strength and Sustainability for India