प्रधानमंत्री ने आज सिंगापुर के प्रधानमंत्री महामहिम श्री ली सीन लूंग को 1849 की सिंगापुर द्विप के नक्शे की प्रतिकृति भेंट की। 52 इंच x 52 इंच आकार और 1842-45 के दौरान किए गए सर्वेक्षण पर आधारित इस नक्शे में निम्न ज्वार जलस्तर से ऊपर के सिंगापुर कस्बे के नजदीकी इलाकों के विभिन्न स्थानों का विवरण और भौगोलिक स्थितियों के बारे में विस्तृत जानकारी है। यह प्रतिकृति भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार, नई दिल्ली के मानचित्र संग्रहण से तैयार की गई है।