राफेल सौदे पर कांग्रेस द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जो आरोप लगे हैं, वे मुझ पर व्यक्तिगत आरोप नहीं, सरकार पर आरोप है। मेरे पर आरोप है तो उन्हें खोजकर निकालना चाहिए कि किसने क्या किया।
पीएम मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मसला स्पष्ट हो चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने बाल की खाल निकाल दी। फ्रांस के राष्ट्रपति ने और मैंने जवाब दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तरह के आरोप लगाने के बजाय इस बात पर बहस होनी चाहिए कि आजादी के बाद से रक्षा सौदों को लेकर विवाद क्यों पैदा हुए और जिससे हमारी सेना कमजोर हुई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो लोग सेना को कमजोर करना चाहते हैं, वे ऐसे आरोप लगा रहे थे। पीएम मोदी ने कहा “अब जो लोग आरोप लगाते हैं वो लगाते रहें, मैं हर आरोपों का सामना करूंगा, जिसको जितनी गालियां देनी हो देते रहे हैं मैं पीछे नहीं हटूंगा। मैं सेना के जवानों को उनके नसीब पर नहीं छोड़ सकता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर मेक इन इंडिया को तवज्जो दी गई होती तो आज हम कहीं आगे होते।