“नब्बे के दशक से ही 21वीं सदी की चर्चा सुनते आए हैं। ऐसा कहा जाता रहा है कि 21वीं सदी एशिया की सदी है। अगर 21वीं सदी एशिया की सदी है तो भारत को उसे लीड करना चाहिए। हमने संकल्प पत्र में बताया है कि वर्ष 2047 में, जब देश आजादी की 100वीं वर्षगांठ मनाए, तब भारत विकासशील देश से आगे बढ़कर विकसित देश की ऊंचाई को छूए।“
दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा,“हम जब मेनिफेस्टो लेकर आए हैं तो हमारा मंत्र है One Mission, One Direction. हम देश को समृद्ध बनाने के लिए, सामान्य मानवी के सशक्तीकरण के लिए जन भागीदारी को बढ़ाएंगे। लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देते हुए One Mission, One Direction को लेकर आगे बढ़ेंगे। राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है, अन्त्योदय हमारा दर्शन है और सुशासन हमारा मंत्र है। वर्ष 2022 में आजादी के 75 साल पूरे होने पर स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का भारत बनाने के लिए हमने संकल्प पत्र में 75 लक्ष्य निर्धारित किए हैं।“
देश के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकताओं की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के कई प्रदेशों में पानी की समस्या के समाधान के बारे में गंभीरता से सोचने की जरूरत है। पानी की समस्याओं को दूर करने के लिए उन्होंने एक अलग 'जल शक्ति मंत्रालय' बनाने की बात कही। श्री मोदी ने कहा, “2014 से 2019 तक हमने देशवासियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर शासन चलाया। अब सामान्य मानवी की आकांक्षाओं को लेकर हम क्या कर सकते हैं, हमने उसे अपने घोषणापत्र में शामिल किया है। हमें विकास को जन आंदोलन बनाने की जरूरत है और इसका सफल प्रयोग 'स्वच्छता अभियान’ है। आज स्वच्छता एक जन आंदोलन बन गई है।“
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिल्ली में एयर कंडीशन में बैठे लोग गरीबी को नहीं हरा सकते। गरीब ही गरीबी को परास्त कर सकता है। यही उनका मंत्र है और इसलिए गरीबों के सशक्तीकरण पर उन्होंने बल दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारे समाज में विविधताएं हैं। भाषा, जीवन स्तर, शिक्षा आदि की विविधता है। इसलिए, विकास को मल्टीलेयर स्वरूप देने के लिए हमने अपनी योजना को संकल्प पत्र में समाहित किया है। शासन चलाने के लिए कई स्तर और आयामों पर काम करने की जरूरत होती है और हमने अपने संकल्प पत्र में इस पर ध्यान दिया है। हमारा संकल्प पत्र, सुशासन पत्र है। हमारा संकल्प पत्र, राष्ट्र की सुरक्षा का पत्र भी है। हमारा संकल्प पत्र, राष्ट्र की समृद्धि का पत्र भी है।”
राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है, अन्त्योदय हमारा दर्शन है और सुशासन हमारा मंत्र है: PM @narendramodi #BJPSankalpPatr2019
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 8, 2019
हम जब मेनिफेस्टो को लेकर आए है तो हमारा मंत्र है One Mission, One Direction.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 8, 2019
हम देश को समृद्ध बनाने के लिए, सामान्य मानवि के सशक्तिकरण को लेकर के जन भागीदारी को बढ़ाते हुए, लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देते हुए, हम One Mission, One Direction को लेकर आगे बढ़ेंगे: PM
देश नीति चलाने के लिए हमें multi dimensional level पर काम करने की जरूरत होती है और हमने उसे अपने संकल्प पत्र में शामिल किया है: PM @narendramodi #BJPSankalpPatr2019
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 8, 2019
हमने सोचा है कि देश में पहली बार हम एक अलग जल शक्ति मंत्रालय बनाएंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 8, 2019
हमने इस बजट में मछुआरों के लिए एक अलग मंत्रालय की बात कही थी और हम आने वाले दिनों में अलग जल शक्ति मंत्रालय बनाएंगे: PM @narendramodi #BJPSankalpPatr2019
पहले हमने आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर शासन चलाया, अब हम सामान्य मानवी की आकाक्षांओं को लेकर हम क्या कर सकते हैं, हमने उसे अपने घोषणापत्र में शामिल किया है: PM @narendramodi #BJPSankalpPatr2019
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 8, 2019
भारत को विकास करने के लिए विकास को जन आंदोलन बनाने की जरुरत है और इसका सफल प्रयोग ‘स्वच्छता’ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 8, 2019
आज स्वच्छता एक जन आंदोलन बन गई है: PM @narendramodi #BJPSankalpPatr2019
Good Governance, Easy Governance, Transparent Governance, Responsible Governance... इन सारी बातों को बल देते हुए शासन व्यवस्था में हमने कई reforms किए हैं: PM @narendramodi #BJPSankalpPatr2019
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 8, 2019
अगर गरीबी से लड़ना है तो ये समझना होगा कि दिल्ली के एयर कंडीशन कमरे में बैठे लोग गरीबी को परास्त नहीं कर सकते।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 8, 2019
गरीब ही गरीबी को परास्त कर सकता है।
ये हमारा मंत्र है: PM @narendramodi #BJPSankalpPatr2019
हम सुनते है कि 21वीं सदी एशिया की सदी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 8, 2019
अगर 21वीं सदी एशिया की सदी है तो भारत को उसे लीड करना चाहिए।
हमने संकल्प पत्र में बताया है कि 2047 में जब देश आजादी की 100वीं वर्षगाठ मानए तब भारत developing country से developed country की ऊंचाई को छूए: PM #BJPSankalpPatr2019
हमारा संकल्प पत्र, सुशासन पत्र भी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 8, 2019
हमारा संकल्प पत्र, राष्ट्र की सुरक्षा का पत्र भी है।
हमारा संकल्प पत्र, राष्ट्र की समृद्धि का पत्र भी है: PM @narendramodi #BJPSankalpPatr2019